देश की राजधानी में गूंजी प्रदेश की गूंज, बाल कथा वाचक ने दिल्ली में बिखेरा भक्ति का रंग
*4 वर्ष की उम्र से ही भजन गायन में रुचि*
अनूपपुर-
कोयलांचल क्षेत्र पौराधार (डूमर कछार) के पूर्व निवासी वर्तमान समय में गोविंदा कोतमा में निवासरत्त नीरज मिश्रा की पुत्री ने नयी दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश उत्सव में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की मनोहारी प्रस्तुति देखने को मिल रही है।
इसी कड़ी में 13 दिसंबर को अनूपपुर जिले की गोविंदा कॉलरी निवासी बाल कथावाचक कु. उन्नति मिश्रा उम्र (12 वर्ष ) जो 4 वर्ष की उम्र से ही भजन गायन में रुचि रखती हैं को भजन गायन का विशेष अवसर मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित मध्य प्रदेश उत्सव के आयोजन के अवसर पर नयी दिल्ली में प्राप्त हुआ है।
कु. उन्नति मिश्रा ने अपने मधुर कंठ से प्रस्तुत भजनों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया। कम उम्र में आध्यात्मिक संगीत की गहरी समझ और सशक्त प्रस्तुति ने अनूपपुर जिले का नाम राजधानी दिल्ली में रोशन किया। मध्य प्रदेश उत्सव के मंच पर उन्नति मिश्रा की सहभागिता न केवल जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि प्रदेश की उभरती सांस्कृतिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणा भी है।
सीनियर आईएएस रश्मि अरुण शमी आवासीय आयुक्त मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली ने भी इस बाल कथावाचक की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मिश्रा परिवार को सभी जानने पहचानने एवं कोयलांचल क्षेत्र रामनगर, राजनगर, पौराधार, जमुना- कोतमा सहित समूचे अनूपपुर जिले शहडोल संभाग सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से शुभचिन्तको ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
बाल कथावाचक उन्नति ने इसके पूर्व संकट मोचन हनुमान मंदिर गोविंदा कॉलोनी,गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम लहसुई कैंप कोतमा,चिरहुला नाथ धाम रीवा,इसके अलावा कई स्थानों पर भजन गायन का कार्यक्रम सम्पन्न किया है,साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का पाठन भी कई स्थानों पर किया गया है। इस अवसर पर उनन्ति ने कहा कि पूज्यनीय गुरुदेव, ईश्वर श्री के प्रति अटूट श्रद्धा,आस्था और माता-पिता के आशीर्वाद से ही इस पथ पर अग्रसर हो पा रही हूँ।
