ड्राइवर को लगी झपकी, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन घायल, एक गंभीर, अस्पताल में भर्ती


शहडोल

ब्यौहारी के टिहकी गांव के पास बुधवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे गंभीर दुर्घटना घटी है। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हुए हैं। एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है। वाहन चालक भी घायल हुआ है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। चालक को झपकी लग गई, जिसकी वजह से वाहन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, और तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पेड़ से जा टकराया, घटना में बोलोरो वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।

पुलिस के अनुसार, शहडोल रीवा मार्ग में स्थित टिहकी गांव में यह घटना बुधवार सुबह 7,30 बजे घटी है। पुलिस ने बताया कि बोलोरो वाहन में तीन लोग सवार थे। जो दुर्ग छत्तीसगढ़ से यूपी की ओर जा रहे थे। तभी वाहन क्रमांक यू पी 82 ए एल 1498 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पुलिस ने आगे कहा कि वाहन चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसकी वजह से वाहन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से वाहन टकरा गया ।जिससे बोलेरो वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं।

घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है,स्थानीय लोगों ने घटना को देख मामले की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को दी थी, जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकल गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया है, एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह सभी मेरठ के रहने वाले हैं, और दुर्गा से पास यूपी की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी है ।घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला लिया था ।

शिक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हुई मौत


शहडोल

जिले गोहपारू थाना क्षेत्र के झांपी टोला निवासी तुलसीदास सिंह, जो हर्रा टोला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, आज सुबह रोज की तरह ड्यूटी के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में दियापीपर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई।

अज्ञात वाहन ने शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और तेज रफ्तार में फरार हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि तुलसीदास सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है तथा आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।

घर पर किसान व नौकरानी की रक्तरंजित मिला शव, पत्नी गंभीर घायल, धारदार हथियार से की गई हत्या

*पत्नी मेडिकल कॉलेज रेफर*


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में एक घर में किसान और नौकरानी के शव मिले हैं। किसान की पत्नी गंभीर हालत में मिली। तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। यह घटना बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, किसान के बेटे ने सबसे पहले घर में खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है। राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38) गंभीर रूप से घायल है। सीमा राजेंद्र के घर में काम करती थी। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एसपी मोति उर्र रहमान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

मृतक के बेटे आलोक पटेल ने बताया, हमारा परिवार खेती करता है। मैं मंगलवार रात 11 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत चला गया था। हम पक्का घर बनवा रहे हैं, इसलिए सभी खुले बरामदे में ही सो रहे हैं। आज सुबह जब मैं घर पहुंचा तो पापा खून से लथपथ बरामदे के पिलर पर पड़े थे। नौकरानी सीमा का शव उसके बिस्तर पर था।

मम्मी की हालत गंभीर हैं, वह कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी। उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। छोटा भाई आयुष पटेल (8) घर के अंदर सो रहा था। उसे किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

नौकरानी सीमा बैगा की शादी नहीं हुई थी। तीनों एक ही बरामदे में सो रहे थे। सीमा का सिर को बुरी तरह से कुचला हुआ था। पुलिस ने अभी शव कब्जे में नहीं लिए हैं। शहडोल से एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र का परिवार काफी संपन्न है। उनके पास दो ट्रैक्टर सहित खेती किसानी में उपयोग होने वाली कई मशीनें हैं। जिन्हें परिवार किराए पर देता है। कई एकड़ सिंचित खेती है। गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget