घर पर किसान व नौकरानी की रक्तरंजित मिला शव, पत्नी गंभीर घायल, धारदार हथियार से की गई हत्या

घर पर किसान व नौकरानी की रक्तरंजित मिला शव, पत्नी गंभीर घायल, धारदार हथियार से की गई हत्या

*पत्नी मेडिकल कॉलेज रेफर*


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में एक घर में किसान और नौकरानी के शव मिले हैं। किसान की पत्नी गंभीर हालत में मिली। तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। यह घटना बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, किसान के बेटे ने सबसे पहले घर में खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है। राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38) गंभीर रूप से घायल है। सीमा राजेंद्र के घर में काम करती थी। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एसपी मोति उर्र रहमान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

मृतक के बेटे आलोक पटेल ने बताया, हमारा परिवार खेती करता है। मैं मंगलवार रात 11 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत चला गया था। हम पक्का घर बनवा रहे हैं, इसलिए सभी खुले बरामदे में ही सो रहे हैं। आज सुबह जब मैं घर पहुंचा तो पापा खून से लथपथ बरामदे के पिलर पर पड़े थे। नौकरानी सीमा का शव उसके बिस्तर पर था।

मम्मी की हालत गंभीर हैं, वह कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी। उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। छोटा भाई आयुष पटेल (8) घर के अंदर सो रहा था। उसे किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

नौकरानी सीमा बैगा की शादी नहीं हुई थी। तीनों एक ही बरामदे में सो रहे थे। सीमा का सिर को बुरी तरह से कुचला हुआ था। पुलिस ने अभी शव कब्जे में नहीं लिए हैं। शहडोल से एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र का परिवार काफी संपन्न है। उनके पास दो ट्रैक्टर सहित खेती किसानी में उपयोग होने वाली कई मशीनें हैं। जिन्हें परिवार किराए पर देता है। कई एकड़ सिंचित खेती है। गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget