शिक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हुई मौत
शहडोल
जिले गोहपारू थाना क्षेत्र के झांपी टोला निवासी तुलसीदास सिंह, जो हर्रा टोला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, आज सुबह रोज की तरह ड्यूटी के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में दियापीपर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई।
अज्ञात वाहन ने शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और तेज रफ्तार में फरार हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि तुलसीदास सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है तथा आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।
