समाचार 01 फ़ोटो 01
शराब माफिया वीरेंद्र राय, प्रवीण राय जिले में जगह-जगह करवा रहा अवैध पैकारी, प्रशासन अंध मूकदर्शक
*ज्यादा दर पर बेंच रहा है शराब, रात 12 बजे दुकान के अंदर से शराब की करता है सप्लाई*
अनूपपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 21 लाइसेंसी शराब दुकान है जिसका ठेका वीरेंद्र राय, प्रवीण राय को प्राप्त है। अनूपपुर जिले में जितने भी शराब दुकान है उनके आसपास ग्रामीण क्षेत्र,शहरी क्षेत्र के ठेले खोपचे होटलों के अतिरिक्त गांव-गांव में एक किराए का व्यक्ति रखकर और किराए का कमरा लेकर के इनके द्वारा जगह-जगह अवैध शराब पहुंचा करके बिक्री करवाई जा रही है यह अवैध शराब के ठीहे कहीं विद्यालय के बगल से कहीं मंदिर के बगल से या अन्य सार्वजनिक स्थलों के पास चौराहे तिराहे में रखा गया है ताकि आसानी से लोगों को यह शराब मिल जाए और इसके आदतन हो जाएं और अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को शराब माफिया वीरेंद्र राय के जेब में डाल दें। इसके अतिरिक्त शराब के वशीभूत होकर लोग कई तरह के सामाजिक घटना व घरेलू हिंसा को भी अंजाम दे रहे हैं। जिला मुख्यालय समेत जिले में जितने भी दुकान हैं उन दुकानो में शराब दुकान बंद होने के बाद रात 12 बजे के बाद दुकान के अन्दर से शराब सप्लाई की जाती है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में कई बार वायरल हों चुकी है, शिकायत भी हुई है मगर आज तक आबकारी विभाग शराब ठेकेदार के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नही कर पाई है। आखिर वीरेंद्र राय खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है और प्रशासन हाथ मे हाथ धरकर बैठा है
*खुल गया 22 वाँ लाइसेंसी फेक दुकान*
जिले भर में अवैध शराब विक्रय केंद्र खुला है इसमें वेंकट नगर, सकरा, प्यारी, केकरपानी, गौरेला, फूनगा, जैतहरी ग्रामीण क्षेत्र,कोतमा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र,बिजुरी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र, राजनगर, डोला,राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, भेजरी,पोड़की, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र लीलाटोला में तो हद ही हो गई यहां तो लाइसेंसी दुकान की तरह बकायादे 22 वाँ दुकान ठेका का आधा सत्र समाप्त होने के पश्चात खुल गया जो अपने आप में ही अवैध होने की कहानी बता रहा है क्योंकि यहां पर आज तक लाइसेंसी दुकान नहीं था और अचानक से इस तरह दुकान का खुल जाना संशय का विषय है।अगर यह लाइसेंसी वैद्य दुकान है तो सत्र प्रारंभ में ही एक साथ 22 दुकान संचालित होना था।
*लाइसेंसी दुकान में ओवर रेटिंग*
जिले में जितने 21 दुकान लाइसेंसी है वहां पर शराब माफिया वीरेंद्र राय के द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से खुदरा मूल्य एमआरपी एसपी से अत्यधिक उच्च दरों पर शराब की बिक्री कराई जा रही है जिसके लिए शराब प्रेमी ग्राहक भारी परेशान हो रहे हैं और अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और शराब माफिया अपना अधिक से अधिक पैसों से झोली भरने में लगा हुआ है।इस संबंध में भी प्रशासन को जानकारी है लेकिन आज दिनांक आबकारी विभाग के द्वारा रेट लिस्ट शराब दुकानों में चस्पा नहीं कराया जा सका है। शराब माफिया को पूरी तरह से जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम का खुला संरक्षण प्राप्त है जो जमकर जिले भर में गुंडागर्दी के साथ अपना अवैध कारोबार को चला रहा है।
*प्रशासन बना अंध मूकदर्शक*
आए दिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं जनप्रतिनिधि इस संबंध में शिकायत करते आ रहे हैं और अवैध शराब संबंधित जानकारी लगातार समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल में खबर प्रकाशित किया जा रहा है और इस संबंध में जिला प्रशासन आबकारी विभाग संबंधित क्षेत्र के थाना को भी जानकारी प्राप्त हो रही है, परंतु संपूर्ण प्रशासन अंध मूकदर्शक बना हुआ है, आखिर क्यों यह जनता के समझ से परे है? हमारा यह सवाल है कि इस संबंध में प्रशासन कार्यवाही करने में क्यों अनभिज्ञता जाहिर कर रही है, कहीं शराब माफिया वीरेंद्र राय का कद इतना बड़ा है कि मध्य प्रदेश शासन भी इन्हें संरक्षण प्रदान कर रहा है।
इनका कहना है।
इस मामले पर जब जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पंचायत सचिव मंदिर के सामने राखड़ गिरवाने से ग्रामीणों में नाराजगी, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के कोतमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बगैहा टोला में पंचायत सचिव द्वारा मंदिर के सामने राखड़ गिरवाने का मामला सामने आया है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर के सामने राखड़ गिरवाने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पंचायत सचिव को इस संबंध में मौखिक रूप से अवगत कराया गया, किंतु इसके बाद भी राखड़ हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोतमा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थल के आस-पास स्वच्छता बनाए रखना प्रशासन और पंचायत दोनों की जिम्मेदारी है, परंतु पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते मंदिर परिसर गंदगी और धूल से भर गया है। इस मामले में कोतमा थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि राखड़ को तत्काल हटाया जाए और जिम्मेदार पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
समाचार 03 फ़ोटो 03
ड्यूटी में लापरवाही मामले पर थाना प्रभारी, एएसआई व आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित
*न्यायधीश के घर हुआ था पथराव, दी थी धमकी*
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में पत्थर मारकर तोड़फोड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले में उस समय के थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
25 अक्टूबर 2025 को सहायक उप निरीक्षक रविशंकर गुप्ता एवं प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, थाना भालूमाड़ा की ड्यूिटी समय रात 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक के लिये रात्रि गस्त हेतु लगाई गई थी । उक्त ड्यूिटी के दौरान रात्रि लगभग 00:30 बजे से 00:40 बजे के मध्य न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता कुलदीप सिंह छाबड़ा उम्र 39 साल निवासी डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर निवास स्थान पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने की घटना कारित की गई। जिसके बाद फरियादी की शिकायत आवेदन पत्र से थाना भालूमाड़ा मे अपराध क्र 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध किया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी कोतमा के निवास स्थान पर उपरोक्त घटना घटित होना प्रथमदृष्टया कस्बा रात्रि गस्त में लगे सउनि रविशंकर गुप्ता एवं प्र०आर० 38 सुरेन्द्र शर्मा द्वारा रात्रि गस्त ड्यूिटी में सजगता से न कर अपने-अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन में घोर लापरवाही प्रदर्शित कर म.प्र. पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 (2) सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन करना तथा उक्त घटना के संबन्ध में कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा तत्काल अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही न करने व अपराध पर नियंत्रण हेतु तत्काल कोई प्रभावी कार्रवाई न कर म.प्र.पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64(2) सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन करना प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है ।
उपरोक्त मामले में सउनि रविशंकर गुप्ता, थाना भालूमाड़ा, प्र०आर० 38 सुरेन्द्र शर्मा, थाना भालूमाड़ा एवं कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र अनूपपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं रक्षित केन्द्र की गणनाओं में नियमानुसार उपस्थित रहेंगे ।
*टीआई हुए थे लाइन अटैच*
थाना प्रभारी भालूमाड़ा टीआई के द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी पर कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर में अटैच किया गया था।
समाचार 04 फ़ोटो 04
नगरपालिका में विकराल बनी सड़क की समस्या, लोग हों रहे हैं परेशान, लगातार शिकायत, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड - 02 में सड़क की जर्जर हालत ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है खासकर करके स्कूली बच्चों का दिनचर्या बिगड़ रही है। कोतमा नगर में शारदा मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क इस इलाके की जीवनरेखा कही जा सकती है। यही रास्ता बच्चों के स्कूल जाने, युवाओं के कोचिंग पहुंचने और स्थानीय लोगों के बाजार आने-जाने का प्रमुख साधन है। करीब तीन से चार किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत वर्षों से बेहाल है। हल्की सी बरसात होते ही यह सड़क कीचड़ और जलजमाव से तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे न सिर्फ आम लोगो को आवाजाही बाधित होती है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है। सबसे बड़ी चिंता यह बात की है इस सड़क की बदहाली का सबसे बड़ा खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है। बच्चे बताते हैं कि वेन , ऑटोरिक्शा , बस से स्कूल आने-जाने के दौरान सड़क के गड्ढे और दलदल सबसे बड़ी चुनौती साबित होते हैं। कई बार वे घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, जिससे घर लौटने में काफी देरी हो जाती है। थकान के कारण बच्चों का मन पढ़ाई करने का नहीं करता है साथ - साथ खेलकूद में भी मन नहीं लगता है। यहां तक कि कई बच्चों ने बताया कि लंबे और थकाऊ सफर के बाद उन्हें भोजन करने तक की इच्छा नहीं होती। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार ऐसी परिस्थिति बच्चों की मानसिकता और शैक्षणिक प्रदर्शन पर नकारात्मक असर डालती है।
*नई सड़क बनने से मिलेगी राहत*
सब्जी, राशन या घरेलू सामान लाने-ले जाने वाले लोगों को गड्ढों में धंसते वाहनों और जलजमाव से खासी परेशानी होती है। लोग बताते हैं कि बरसात के दिनों में कई बार सामान बीच रास्ते में ही खराब हो जाता है यहाँ लोग पैदल चलकर घर तक पहुंचने को मजबूर हो जाते हैं। स्थानीय लोग अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
*शिकायत के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया*
लोगों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल इस दिशा में कदम उठाना चाहिए, क्योंकि बार-बार अस्थायी इंतजामों से समस्या का हल नहीं हो सकता। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने पर आश्वासन तो मिला, लेकिन जमीन पर कोई काम शुरू नहीं हुआ। हालांकि स्थानीय लोग अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि यदि कच्ची सड़क में सुधार किया जाए तो उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
चोरो ने एक ही गांव में दिन दहाड़े दो सूने घरों में बोला धावा, चांदी व नगद लेकर चोर हुए फरार
*ग्रमीणों ने चोर को पकड़ने की कोशिश*
शहडोल
जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों घरों के लोग खेत में फसल काटने घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस परिवार लौटा तो तीन चोर घर के अंदर मौजूद थे। आहट सुन चोर भागने लगे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सूने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए।पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है।
काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए।इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे।
लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपए गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे। दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सड़क व नाली की समस्या को लेकर ग्रामीण उतरे सड़को पर, सड़क पर दरी बिछाकर लगाया जाम
शहडोल
जिले में सड़क और नाली निर्माण को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और अब ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का कर रहे है। मामला जैतपुर के रसमोहनी का है।पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर एसडीएम को लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी जब अधिकारी मैदान पर नहीं आए तो ग्रामीण गुस्से में आकर सड़क जाम लगा दिया है।शहडोल जैतपुर मार्ग में यह जाम लगा हुआ है। महज दो किलोमीटर की कच्ची सड़क के निर्माण की ग्रामीण मांग कर रहे हैं।
जैतपुर के रसमोहनी सगरा टोला से कोलान मोहल्ला तक कच्ची सड़क है,नाली ना होने की वजह से मार्ग में पानी भरा रहता है, यह एरिया बस्ती के अंदर है। पिछले कई सालों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिनों जैतपुर एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर इसे जल्द से जल्द बनवाने की मांग की थी, और चेतावनी दी थी कि अगर इस पर कार्य नहीं किया जाता तो हम आंदोलन करेंगे।
ग्रामीण रूप नारायण ने बताया कि बस्ती के अंदर 2 किलोमीटर की सड़क कच्ची है, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को हम ग्रामीणों ने कई बार इससे अवगत कराया है। बस्ती के अंदर सड़क न होने की वजह से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है।नाली और सड़क निर्माण की मांग को लेकर हम यह आंदोलन कर रहे हैं।हमने आंदोलन की जानकारी अभी 4 दिन पहले ही एसडीएम जैतपुर को दी थी। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा जैतपुर से शहडोल मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया है, एसडीएम के साथ हम मौके पर पहुंचे हैं,लोगों से बातचीत की जा रही है। वाहनों के लिए मार्ग को फिलहाल डायवर्ट किया गया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सर्प प्रहरी ने दो सर्पो का किया सफल रेस्क्यू
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में सर्प प्रहरी छोटेलाल जो कई वर्षों से दिन हो या रात इस क्षेत्र में लोगो के घरों से निःशुल्क सर्पो का रेस्क्यू करके हजारो सर्प को जंगल मे स्वतंत्र विचरण करने के लिए छोड़कर समाजसेवा कर रहे है। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत दुल्हरा वार्ड नंबर 3 में वेद प्रकाश पटेल के घर खेत से रसल वाइपर सांप रेस्क्यू किया गया, वही जजिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे के ओएचई ऑफिस से धामन सांप रेस्क्यू करके दोनो सर्पो को जंगल मे स्वतंत्र करने के लिए छोड़ा गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अवैध स्मैक रखने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्मैक (ब्राउन शुगर) का अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी की पहचान चंचल गुप्ता उर्फ सनी उर्फ चार्ली पिता गौरी गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी गोपाल पंडाल, राजनगर थाना रामनगर के रूप में की है। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ को जप्त कर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 304/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहाँ से लाया था।