नशे में वाहन चलाने पर 31 प्रकरण दर्ज, 3.25 लाख का जुर्माना


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में हाईवे चौकी अनूपपुर द्वारा 07 जुलाई 2025 से 06 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 31 चालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की गई। सभी प्रकरणों में चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां 3, लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। साथ ही सभी दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग की गंभीरता को दर्शाती है। हाईवे चौकी टीम द्वारा लगातार निगरानी और चेकिंग की जा रही है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। अनूपपुर पुलिस की नागरिकों से अपील की है कि वे नशा कर वाहन न चलाएं, स्वयं और दूसरों की जान की कीमत समझें, और यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करें।

पीड़िता से बलात्कार व अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी में नाबालिक पीड़िता ने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा करीब 2 वर्ष पूर्व उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया था तथा बिना उसकी जानकारी के उसकी अश्लील फोटो खींचा था, जिसे दिखाकर उसके साथ कई बार ब्लैकमेल कर बलात्कार किया, जब पीड़िता के द्वारा आरोपी के साथ अवैध संबंध बनाने से मना किया गया तो आरोपी द्वारा पीड़िता की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में वायरल कर दी गई, जिस पर थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 240/25 धारा 376 376 (2n), 376(3),450 आईपीसी 5i,6 पोक्सो एक्ट 67 आईटी एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

नाबालिक के साथ गंभीर घटना घटित होने की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जो पुलिस महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान के द्वारा तत्काल टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश हेतु आदेशित किया गया जिसके अनुपालन में बिजुरी पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने के 12 घंटे के अंदर आरोपी सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन आरोपी से बरामद किया गया है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है मामले की विवेचना जारी है ।

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई


अनूपपुर/अमरकंटक

नगर परिषद अमरकंटक एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अमरकंटक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावशाली कार्रवाई की। इस मुहिम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते एवं अतिक्रमण प्रभारी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से वार्ड क्रमांक ८ में दस स्थलों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन का यह स्पष्ट संदेश है कि अमरकंटक को अतिक्रमण से मुक्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीमें भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करती रहेंगी।

प्रशासन का यह अभियान अमरकंटक की प्राकृतिक, धार्मिक और पर्यटन महत्व की सुंदरता को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी व्यवस्थित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा। नगर परिषद अमरकंटक सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और अमरकंटक की सांस्कृतिक विरासत व सौंदर्य को सुरक्षित रखने में भागीदार बनें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget