नशे में वाहन चलाने पर 31 प्रकरण दर्ज, 3.25 लाख का जुर्माना
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में हाईवे चौकी अनूपपुर द्वारा 07 जुलाई 2025 से 06 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 31 चालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की गई। सभी प्रकरणों में चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां 3, लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। साथ ही सभी दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग की गंभीरता को दर्शाती है। हाईवे चौकी टीम द्वारा लगातार निगरानी और चेकिंग की जा रही है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। अनूपपुर पुलिस की नागरिकों से अपील की है कि वे नशा कर वाहन न चलाएं, स्वयं और दूसरों की जान की कीमत समझें, और यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करें।