चोरी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, एसईसीएल की 65 हज़ार की केबल वायर बरामद
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में एसईसीएल के सब स्टेशन से केबल वायर चोरी की वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। 04 अगस्त 2025 को दुर्गाबाई पति शिवलाल महोबे, उम्र 52 वर्ष, सुरक्षा प्रभारी राजनगर एरिया, सीसीएल हसदेव क्षेत्र ने थाना राजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाबू लाइन सब स्टेशन के बगल से स्थित बिजली पोल से सब स्टेशन की दीवार तक लगभग 20 मीटर लंबी आर्म्ड केबल कॉपर वायर, जिसकी कीमत लगभग 65 हजार है, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। शिकायत पर थाना राजनगर में अपराध क्रमांक 214/25, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।
थाना रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के कुछ ही घंटों में आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। सूरज हथेल पिता सुफल हाथेल, उम्र 22 वर्ष, किशन नरपरवा पिता मातादीन नरपरवा, उम्र 27 वर्ष, आयुष मालिक पिता स्व. राजू मालिक, उम्र 19 वर्ष,निवासी वार्ड क्रमांक 7, सिविल कॉलोनी, राजनगर, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मीटर आर्म्ड केबल कॉपर वायर बरामद की है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की गई है।