राम जानकी रामायण महिला मंडल समिति ने मनाया भव्य सावन उत्सव


अनुपपुर

राम जानकी रामायण महिला मंडल समिति ने सावन माह के पावन अवसर पर एक भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया। पारंपरिक हरे परिधानों में सजी-धजी महिलाओं से पूरा परिसर गुलजार हो उठा। इस कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, नृत्य की  मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, जिससे भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव और माता पार्वती की आरती के साथ हुई, जिसके बाद महिलाओं ने सावन के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुँचाना है। सावन का यह उत्सव प्रकृति और भक्ति का अद्भुत संगम है, जो महिलाओं को एक साथ आने और खुशियाँ बांटने का अवसर देता है।

यह आयोजन न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि इसने सामुदायिक भावना को भी मजबूती दी। महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ बांटी और अपनी समस्याओं को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया। इस सफल आयोजन के लिए समिति की सभी सदस्यों की सराहना की गई।

जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 11.1 हजार नगद जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पौराधार क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जिसमे कृष्ण कुमार यादव, पिंकू सिंह एवं संजय श्रीवास्तव सभी निवासी राजनगर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से ₹11,120 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एचसी सनत द्विवेदी, एचसी अमित पटेल, एचसी निरंजन खलखो, आर अनुराग सिंह एवं आर अनुराग भार्गव की सक्रिय भूमिका रही।

डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी बने जिला रेडक्रस्ट सोसायटी के सचिव


अनूपपुर

समाजसेवी, पीआरटी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन में और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्शल पंचोली के अनुमोदन उपरान्त नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 01 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक रहेगा। जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी विद्यालयों व महाविद्यालयों में रेड क्रास क्लब का गठन करना, पीड़ितों को सहायता प्रदान करना ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना ,आपदा मित्र बनाना इत्यादि कार्य करती है। अनूपपुर जिले में इसके अध्यक्ष कलेक्टर हैं और हर्ष का विषय है कि जब से अनूपपुर जिला का गठन हुआ है तब से रेड क्रॉस सोसाइटी का सचिव समाज सेवियों में से पहली बार नियुक्त किया गया है। 

डॉ. तिवारी के सचिव नियुक्त होने पर मनोज द्विवेदी, राज किशोर तिवारी, राजेश पयासी,वीरेंद्र राठौर ,आनंद पाण्डेय हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह अनिल तिवारी, श्री द्विवेदी ब्रजभूषण शुक्ला अरविंद पाठक,महेश दीक्षित,मधुकर चतुर्वेदी सहित सैकड़ों शुभचिंतको ने बधाइयां दी है। |

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget