महिला के गले से सोने का चैन छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

अशोक त्रिपाठी पिता रामेश्वर त्रिपाठी उम्र 58 वर्ष निवासी काॅलेज काॅलोनी बुढ़ार, हाल निवासी रावल मार्केट ओ.पी.एम. थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे ड्यूटी पर गए हुए थे। वापस लौटने पर जब वे अपने बड़े भाई रविंद्र त्रिपाठी के घर रावल मार्केट ओ.पी.एम. पहुंचे, तब उनकी माता पान कुवर त्रिपाठी उम्र 80 वर्ष ने उन्हें बताया कि उसी दिन एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और पानी मांगने लगा। जैसे ही वे पानी देने के लिए झुकीं, उस व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चैन छीन ली और मौके से भाग गया।

उक्त घटना पर थाना अमलाई में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 300(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। तत्परता से की गई कार्यवाही में आरोपी लालचंद केवट निवासी रावल मार्केट को गिरफ्तार लिया गया। आरोपी के कब्जे से छीनी गई सोने की चैन कीमत करीब 80 हजार रूपये बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। थाना अमलाई पुलिस द्वारा की गई तत्परता से न केवल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सकी, बल्कि पीड़िता की अमानत भी शीघ्रता से बरामद की गई है।

नाले मे नहाने गए तीन भाईयों की डूबकर हुई मौत, गांव में मातम का माहौल


शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनियां मे नाले मे नहाते समय तीन भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों मे साहिल यादव 09 तथा शौर्य यादव 07 पिता बृजेश यादव तथा उनका चचेरा भाई शिवम यादव पिता शिवलाल यादव 10 शामिल हैं। सभी मृतक ग्राम रोहनिया केरहाई टोला थाना सोहागपुर के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों बालक स्कूल से घर वापस लौटे थे। उस दौरान उनके माता-पिता खेत मे काम कर रहे थे। जिसका फायदा उठाते हुए बच्चे समीप स्थित एक नाले मे नहाने चले गये। 

बताया गया है कि नाले के पास गांव का एक और बालक पहले से मौजूद था। जिसने उन तीनों को गहरा पानी होने की बात कह कर नहाने से मना किया, परंतु उन्होने उसकी बात नहीं मानी। थोड़ी ही देर मे वे पानी के अंदर समा गये। तीनो को डूबता देख बालक दौड़ता हुआ गांव पहुंचा और लोगों की इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तीनों डूब चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को नाले से निकलवाया और उन्हे पीएम के लिये रवाना किया। इस भीषण दुर्घटना से पूरे गांव मे मातम पसर गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

कार्यालय का सामान चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया शासकीय कर्मचारी, थाने में हुई शिकायत

*अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही*


शहडोल

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी निजी लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखने से नहीं चूक रहे। जिले की जयसिंहनगर नगर परिषद में सामने आए ताजा मामले ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ परिषद कार्यालय से दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी स्वयं चोर बन बैठे और कार्यालय में रखे सामान को चोरी करने की योजना बनाकर छुट्टी के दिन उसे अंजाम देने पहुंचे। सीएमओ द्वारा जयसिंहनगर थाना में दी गई शिकायत के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे बसंतलाल यादव और घुरसेन सिंह बिना किसी अनुमति के नगर परिषद में रखे हैंडपंप उपयोग हेतु लिंक रॉड एवं अन्य सामान को एक बिना नंबर की ऑटो में लादकर ले जा रहे थे। उसी समय एक स्थानीय लोगों की सूचना पर सीएमओ के निर्देशन में नपा परिषद के कर्मचारियों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

दोनों कर्मचारियों की इतनी मजाल नही कि वे किसी भी अधिकारी की शह के बिना सामग्री उठाकर बाहर ले जाएं। जानकारों के अनुसार  नगर परिषद के जल शाखा सहित अन्य शाखाओं के प्रभारी लंबे समय से बिना निगरानी के अपने मनमर्जी के तर्ज पर अपने कार्यों को चला रहे है, जिसमें आए दिन सामग्री की निकासी हो रही है, लेकिन सामग्री के उपयोग का उल्लेख किसी पंजी में नहीं है। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि चोरी का यह मामला सिर्फ एक उदाहरण है यदि प्रभारियों द्वारा कराए गए कार्यों के सामग्रियों की जांच की जाए तो कई सामग्रियों की अनुउपयोगिता सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि चोरी किया गया लिंक रॉड एवं अन्य सामान नगर की ही एक निजी दुकान में बेचे जाने की मंशा थी।

शिकायत के बाद भी दोनों आरोपी कर्मचारी अभी भी नगर परिषद कार्यालय में ड्यूटी कर रहे हैं। सीएमओ द्वारा नोटिस तो दिया गया और विभागीय कार्रवाई की शुरुआत तेजी से नहीं कि जा रही है। संभवतः स्थानीय कई नेताओं का दबाव इस कार्रवाई में बाधक बन रहा है। ऐसे में आम जनता का भरोसा सरकारी संस्थानों से उठना स्वाभाविक है। नगर परिषद में हुए इस प्रकरण ने साफ कर दिया है कि अब खुद शासकीय कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं।

*इनका कहना है*

दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है मगर जवाब प्राप्त नही हुआ है, दूसरी नोटिस जारी की जा रही है। कार्य में कर्मचारी अनुपस्थित है, जब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा कार्य पर नहीं रखा जायेगा, जल्द की कार्यमुक्त की कार्रवाई की जाएगी।

*सचिन कचेर सीएमओ, नगर परिषद जयसिंहनगर*

थाने में सूचना प्राप्त हुई है, जांच कर जल्द एफआईआर दर्ज की जाएगी।

*अजय बैगा थाना प्रभारी, जयसिंहनगर*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget