नाले मे नहाने गए तीन भाईयों की डूबकर हुई मौत, गांव में मातम का माहौल
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनियां मे नाले मे नहाते समय तीन भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों मे साहिल यादव 09 तथा शौर्य यादव 07 पिता बृजेश यादव तथा उनका चचेरा भाई शिवम यादव पिता शिवलाल यादव 10 शामिल हैं। सभी मृतक ग्राम रोहनिया केरहाई टोला थाना सोहागपुर के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों बालक स्कूल से घर वापस लौटे थे। उस दौरान उनके माता-पिता खेत मे काम कर रहे थे। जिसका फायदा उठाते हुए बच्चे समीप स्थित एक नाले मे नहाने चले गये।
बताया गया है कि नाले के पास गांव का एक और बालक पहले से मौजूद था। जिसने उन तीनों को गहरा पानी होने की बात कह कर नहाने से मना किया, परंतु उन्होने उसकी बात नहीं मानी। थोड़ी ही देर मे वे पानी के अंदर समा गये। तीनो को डूबता देख बालक दौड़ता हुआ गांव पहुंचा और लोगों की इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तीनों डूब चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को नाले से निकलवाया और उन्हे पीएम के लिये रवाना किया। इस भीषण दुर्घटना से पूरे गांव मे मातम पसर गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।