3 बहने तालाब में डूबी, 2 को बचाया गया, 1 लापता, जल्द रेस्क्यू शुरू होगा


शहडोल 

जैतपुर  थाना क्षेत्र में स्थित सेझहाई तालाब में एक दुखद घटना घटित हुई, जब नहाने गई तीन बहनें गहरे पानी में डूब गईं। इस हादसे में एक बहन लापता हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया।  स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 वर्षीय रोशनी सिंह गोड अपनी मां राधा एवम अपनी दो बहनों के साथ सेझहाई तालाब में नहाने गई थीं। तभी वह गहरे पानी में नहाते हुए लापता हो गई है।पुलिस के अनुसार, नहाते समय तीनों बहनें गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इस स्थिति को देखकर उनकी मां राधा ने चीखकर मदद मांगी, जिसके बाद आसपास मौजूद गाँव वाले दौड़ पड़े।स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बहनों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन रोशनी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि जो बहनें बाहर निकाली गईं वे सुरक्षित हैं, जबकि रोशनी अभी तक लापता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है और उसकी गहराई भी काफी है। रोशनी गहरे पानी में डूब गई है जिसे खोज पाना स्थानीय लोगों के बस में नहीं है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, हमने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में खोजबीन के लिए प्रयास किए, लेकिन रोशनी का कोई पता नहीं चल पाया। हम इस मामले में एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर चुके हैं, और जैसे ही वे आएंगे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम शहडोल से रवाना हुई है मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर रोशनी की तलाश की जाएगी। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को बारिश के मौसम में जलाशयों के पास अकेला न छोड़ने की सलाह दी है। तालाब के आसपास के क्षेत्र में नहाने का स्थान अक्सर गांव के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है,जो खतरनाक है।

बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, खाई में गिरा ट्रैक्टर, बस सड़क से नीचे उतरी, 2 की हुई मौत


उमरिया 

जिले मे सडक़ दुर्घटनाओं का मे दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहली घटना चंदिया थाना क्षेत्र मे हुई, जहां बाईक के अनियंत्रित होने से संजय पिता भाईलाल सोनी 36 निवासी पथरहटा की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि संजय एफसीआई गोदाम बिसहनी मे काम करता था। वह अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 54 एमए 5311 पर गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे सडक़ पर बने बड़े गड्ढे से वाहन को बचाने की कोशिश मे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात चंदिया पुलिस के जरिये परिजनों को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी चंदिया ज्योति तिवारी ने बताया कि पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो के सुपुर्द किया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

दूसरी घटना रात करीब 12 बजे जिला मुख्यालय मे छटन मोहल्ले के समीप हुई। जिसमे एक मजदूर को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा। पुलिस ने बताया कि यह ट्रेक्टर कौडिय़ा से मरम्मत के लिये उमरिया लाया जा रहा था। जिसमे चालक के सांथ अंकित उर्फ अजय यादव पिता रामदयाल 20 निवासी कौडिय़ा भी बैठा हुआ था। कछरवार तिराहा के पास ट्रेक्टर अचानक बहक कर सडक़ किनारे स्थित खाई मे जा गिरा। दुर्घटना के बाद ड्रायवर तो भाग खड़ा हुआ परंतु अजय यादव इंजिन के नीचे फंसा रह गया। हादसे की खबर मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया, परंतु तब तक मजदूर अजय यादव को बाहर निकालने तक उसके प्राण निकल चुके थे। काफी मशक्कत के बाद लाश को अस्पताल पहुंचाया गया। पीएम की कार्यवाही के बाद शव परिवारजनो को सौंपा गया। इस प्रकरण मे पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ की है।  

वही शहपुरा रोड पर एक और बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बताया गया है कि उमरिया से शहपुरा जा रही एक बस कारीमाटी के पास अनियंत्रित हो कर गड्ढे मे उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अपने गंतव्य की ओर जा ही रही थी, तभी सामने अचानक बाईक आ धमकी। मोटरसाईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे चालक ने बस को दूसरी ओर मोडऩे की कोशिश की। इसी चक्कर मे वह रोड से उतर गई। हलांकि इस घटना मे कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ। इसका प्रमुख कारण बस का स्पीड मे नहीं होना था।

 बिना परमिट चल रही थी स्कूल बस जब्त 


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कोतमा क्षेत्र में संचालित 12 निजी स्कूल बसों पर हाईवे चौकी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500/- रुपए जुर्माना किया गया । कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक MP 18 P 2226 बिना परमिट और नंबर प्लेट के पाई गई जिसे हाईवे चौकी स्टाफ द्वारा मौके पर जब्त कर 11,000/- जुर्माना किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य स्कूल बसों में भी नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई । “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget