अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का सुथना नाला से रेत लोड कर ग्राम मेडियारास तरफ ले जा रहा है, सूचना पर पुलिस टीम मौके में पहुँची तो  ट्रैक्टर नंबर  MP 18 AA 7324 से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, उक्त ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल का होना बताया, रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुथना नाला से रेत लोड करना बताया, मौके से ट्रैक्टर ट्राली व रेत की कुल कीमत 7 लाख 3 हजार रुपए जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं वाहन मालिक सोमांचल जयसवाल दोनों निवासी धिरौल थाना चचाई के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) 317 (5)  बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

नवनिर्मित सीसी सड़क के कारण घर में भर रहा पानी, सरपंच ने कहा घर गिरता है तो गिर जाए



अनूपपुर

अनूपपुर जिला के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन मौहरी में मनमाने ढंग से बन रही सीसी रोड अब लोगों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि मुसीबत बनती जा रही है। गांव के निवासी राजकुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के माध्यम से गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पंचायत द्वारा हाल ही में बनाई गई सीसी रोड की ऊंचाई और दिशा इस प्रकार रखी गई है कि हल्की बारिश में ही उनके घर में पानी भर गया है, जिससे घर की दीवारें भीग गई हैं और अब गिरने के कगार पर हैं। राजकुमार ने बताया कि जिस ओर से उनके घर का पानी निकास होता था, उसी ओर से ऊंची सड़क बना दी गई है। वहीं, दूसरी ओर से सड़क बनाई जानी चाहिए थी, ताकि घर का पानी नालियों के माध्यम से बाहर निकल सके, लेकिन न तो नाली बनाई गई और न ही निकासी की कोई व्यवस्था की गई।

राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने सरपंच, उपसरपंच को कई बार मौके पर बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। सरपंच ने तो साफ शब्दों में यह तक कह दिया “घर गिर जाए, मुझे क्या करना है। पंचायत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि कार्य प्रारंभ से पहले कोई निरीक्षण नहीं हुआ, और न ही मौके पर उपस्थिति दिखाई दी। राजकुमार एक छात्र है और पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं है कि आंगन में सीमेंट की ढलाई खुद करवा सकें। ऐसे में नाली और निकासी की उचित व्यवस्था के बिना उनका घर हर बारिश में डूब जाएगा।

अवैध गांजा जप्त, काली फ़िल्म, बिना नम्बर वाले 9 वाहनों पर कार्यवाही


अनूपपुर               

जिले के सरई चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि लाखन सिंह पिता चमरा सिंह गोड निवासी सालरगोंदी का तरंग रोड गांव मढिया दाई के पास एक मट मैले कपडे के झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा हुआ है । सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। संदेही के पास बरामद मादक पदार्थ गांजा निकला, तौल कराने पर 650 ग्राम अवैध मादक गांजा था। जप्त गांजा का पंचनामा बनाकर जप्त किया गया  आरोपी से बरामद गांजा के संबंध में पूछतांछ किया गया तो एक अज्ञात आदमी के द्वारा देना बताया जिसका नाम पता पहचान पूछतांछ पर नही बताया, मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 01 कि. ग्रा. से कम होने से तथा सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करते हुये धारा 35 बी. एन. एस. एस की नोटिस दिया गया। आरोपी लाखन सिंह गोड के विरूद्ध धारा 8/20 एन. डी. पी. एस.  एक्ट का अपराध पाये जाने से कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

*फिल्म लगी व बिना नम्बर वाली गाडियों पर कार्यवाही*

जिले के कोतमा थाना  क्षेत्र से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कांली फिल्म लगी हुई गाड़िया एवं बिना नम्बर की गाड़िया चल रही हैं, कोतमा थाना द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में चल रही काली फिल्म लगें कांच वाली गाड़ियो तथा बिना नम्बर वाली गाडियों के विरूध्द  सघन चेकिंग  कार्यवाही की है । जिसमे 4 वाहनों की ब्लेक फिल्म उतरावाई एवं इनके विरूध्द एम.व्ही एक्ट की सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही की गई। 5 बिना नम्बर के वाहनों के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget