अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का सुथना नाला से रेत लोड कर ग्राम मेडियारास तरफ ले जा रहा है, सूचना पर पुलिस टीम मौके में पहुँची तो ट्रैक्टर नंबर MP 18 AA 7324 से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, उक्त ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल का होना बताया, रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुथना नाला से रेत लोड करना बताया, मौके से ट्रैक्टर ट्राली व रेत की कुल कीमत 7 लाख 3 हजार रुपए जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं वाहन मालिक सोमांचल जयसवाल दोनों निवासी धिरौल थाना चचाई के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।