अवैध गांजा जप्त, काली फ़िल्म, बिना नम्बर वाले 9 वाहनों पर कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के सरई चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि लाखन सिंह पिता चमरा सिंह गोड निवासी सालरगोंदी का तरंग रोड गांव मढिया दाई के पास एक मट मैले कपडे के झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा हुआ है । सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। संदेही के पास बरामद मादक पदार्थ गांजा निकला, तौल कराने पर 650 ग्राम अवैध मादक गांजा था। जप्त गांजा का पंचनामा बनाकर जप्त किया गया आरोपी से बरामद गांजा के संबंध में पूछतांछ किया गया तो एक अज्ञात आदमी के द्वारा देना बताया जिसका नाम पता पहचान पूछतांछ पर नही बताया, मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 01 कि. ग्रा. से कम होने से तथा सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करते हुये धारा 35 बी. एन. एस. एस की नोटिस दिया गया। आरोपी लाखन सिंह गोड के विरूद्ध धारा 8/20 एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पाये जाने से कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
*फिल्म लगी व बिना नम्बर वाली गाडियों पर कार्यवाही*
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कांली फिल्म लगी हुई गाड़िया एवं बिना नम्बर की गाड़िया चल रही हैं, कोतमा थाना द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में चल रही काली फिल्म लगें कांच वाली गाड़ियो तथा बिना नम्बर वाली गाडियों के विरूध्द सघन चेकिंग कार्यवाही की है । जिसमे 4 वाहनों की ब्लेक फिल्म उतरावाई एवं इनके विरूध्द एम.व्ही एक्ट की सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही की गई। 5 बिना नम्बर के वाहनों के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।