नवनिर्मित सीसी सड़क के कारण घर में भर रहा पानी, सरपंच ने कहा घर गिरता है तो गिर जाए

नवनिर्मित सीसी सड़क के कारण घर में भर रहा पानी, सरपंच ने कहा घर गिरता है तो गिर जाए



अनूपपुर

अनूपपुर जिला के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन मौहरी में मनमाने ढंग से बन रही सीसी रोड अब लोगों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि मुसीबत बनती जा रही है। गांव के निवासी राजकुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के माध्यम से गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पंचायत द्वारा हाल ही में बनाई गई सीसी रोड की ऊंचाई और दिशा इस प्रकार रखी गई है कि हल्की बारिश में ही उनके घर में पानी भर गया है, जिससे घर की दीवारें भीग गई हैं और अब गिरने के कगार पर हैं। राजकुमार ने बताया कि जिस ओर से उनके घर का पानी निकास होता था, उसी ओर से ऊंची सड़क बना दी गई है। वहीं, दूसरी ओर से सड़क बनाई जानी चाहिए थी, ताकि घर का पानी नालियों के माध्यम से बाहर निकल सके, लेकिन न तो नाली बनाई गई और न ही निकासी की कोई व्यवस्था की गई।

राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने सरपंच, उपसरपंच को कई बार मौके पर बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। सरपंच ने तो साफ शब्दों में यह तक कह दिया “घर गिर जाए, मुझे क्या करना है। पंचायत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि कार्य प्रारंभ से पहले कोई निरीक्षण नहीं हुआ, और न ही मौके पर उपस्थिति दिखाई दी। राजकुमार एक छात्र है और पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं है कि आंगन में सीमेंट की ढलाई खुद करवा सकें। ऐसे में नाली और निकासी की उचित व्यवस्था के बिना उनका घर हर बारिश में डूब जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget