सड़क किनारे दिखा बाघ, ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग एलर्ट, बढ़ाई गश्त


शहडोल

शहडोल वन परिक्षेत्र के निपानिया से क्षीरसागर मार्ग पर बुधवार शाम को एक बाघ की उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। बाघ ललमटिया के पास तार की फैंसिंग के पास घंटों बैठा रहा। एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद, बाघ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इस मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद किया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक ग्रामीण ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हमने बाघ की गतिविधियों की सूचना प्राप्त की और एक चार सदस्यीय दल को तुरंत क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया। हमें सभी नागरिकों को यह सलाह देनी पड़ी कि वे सतर्क रहें और बाघ के नजदीक जाने से बचें। उन्होंने ने कहा इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार बना रहता है। हमारी टीम लगातार क्षेत्र में गस्ती करती है।

स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के वन्य जीवों की मौजूदगी उनके लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। बाघ घंटों तक सड़क किनारे बैठा रहा और बाद में सड़क पार करके दूसरी ओर जंगल में चला गया। वन विभाग ने बाघ के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहा है। इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे बाघ को फिर से देखें तो तुरंत उन्हें सूचित करें, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। प्रकाश शुक्ला ने कहा हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में ध्यान दें और हमें किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी दें।

लाइट, सड़क व नल जल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद के सामने टेंट लगाकर अनशन जारी


शहडोल

नगर परिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने एक व्यापक अनशन का आयोजन किया है। कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष राजीव शर्मा और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस अनशन में भाग लिया, जिसमें नगर परिषद की कार्यप्रणाली के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की गई। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अनशन का उद्देश्य उन घोटालों की जांच कराना है, जो लाइट सड़क निर्माण और नल जल योजना के तहत हुए हैं। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

अनशन की शुरुआत के चार दिन बाद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदारों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बकहो के सामने टेंट लगाकर अपनी आवाज़ उठाई है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन की राह पर जा सकते हैं। कांग्रेस का दावा है कि स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के नाम पर जो विकास कार्य किए गए हैं, उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रस के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। स्थानीय निवासी भी इस मुद्दे में सक्रियता से शामिल हो रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे टैक्स का पैसा सही तरीके से इस्तेमाल हो। हमें अपने ही देश में अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। अनशन कारियो ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

तीन दिनों से चार हाथी, कई ग्रामीणों के तोड़े मकान, छीदपानी के जंगल में कर रहे विश्राम


अनूपपुर

चार हाथियों का समूह विगत तीन दिनों से राजेंद्रग्राम इलाके में विचरण कर रहा है जो दिन के समय जंगलों में ठहरने बाद रात होते ही आहार की तलाश में ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार के दिन चारों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना राजेंद्रग्राम के छीटपानी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

चार हाथियों का समूह 14 जून की रात छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर क्षेत्र में विचरण करते हुए, विगत तीन दिन पूर्व वन परिक्षेत्र,थाना राजेंद्रग्राम के क्षेत्र में पहुंचकर विचरण कर रहा है, यह हाथी तीन दिन पूर्व बैहार के इलाके से पहाड़ चढ़ कर राजेंद्रग्राम के गिरारीखुर्द,शिवरीचंदास गांव में रात में विचरण करते हुए बुधवार की सुबह बघर्रा के जंगल में दिन में ठहरते हुए, रात होने पर बघर्रा से लोहारिनटोला से जोहिला नदी पार कर बसनिहा में अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विचरण करते हुए, देर रात बरटोला,जींलग,छपानी होते हुए गुरुवार की सुबह छीदपानी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों द्वारा रात गिरारीखुर्द गांव में नाहर सिंह,जय सिंह,गर्जन सिंह,शिवरीचंदास में हीरालाल सिंह के घरो में तोड़फोड़ करते दिन में बघर्रा के जंगल में ठहरने बाद रात मे जंगल से निकल कर बघर्रा निवासी गुलजार सिंह,बसनिहा निवासी संजय अवस्थी,रम्मू यादव,बरटोला निवासी रम्मू सिंह,जींलग निवासी कृष्णा सिंह,भगवान सिंह,छपानी निवासी श्यामलाल सिंह के घरों में तोड़फोड़ करते हुए छीदपानी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गस्तीदल स्थानीय ग्रामीणो एवं विभिन्न विभागों के साथ संपर्क बनाकर निरंतर निगरानी कर रहा है, इस बीच ग्रामीणों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है, हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान पर राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है, हाथियों के फिर से उसी रास्ते एवं गांव से होकर आने पर ग्रामीण चिंतित एवं परेशान है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget