ऑटो चालकों की मनमानी खत्म, निर्धारित हुआ किराया, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में विभिन्न गंतव्य स्थानों तक आवागमन हेतु संचालित ऑटो में प्रति सवारी किराया निर्धारित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी एवं ऑटो यूनियन की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से अनूपपुर शहर के अंदर विभिन्न गंतव्य स्थान के बीच ऑटो का किराया निर्धारित किया गया था, आज किराया सूची चस्पा करने की कार्यवाही जिला परिवहन अधिकारी एवं थाना यातायात की टीम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सामतपुर तिराहा, इंदिरा तिराहा के पास खड़े ऑटो में की गई। इसके साथ ही ऑटो में सफर कर रही सवारियों को भी निर्धारित किराया की जानकारी दी गई। अनूपपुर में अवैध किराया वसूली पर लगाम लगेगी, अगर कोई भी ऑटो तय किराया से ज्यादा रुपए लिए जाते हैं तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने जारी की किराया सूची जो इस प्रकार है।

रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक 10 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से सामतपुर तिराहा तक 10 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से कलेक्टेट कार्यालय तक 20 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से शंकर मंदिर चौक या जिला जेल तक 20 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से जिला चिकित्सालय या इंदिरा तिराहा तक 20 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से तहसील एवं जिला न्यायालय तक 20 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से तुलसी कॉलेज या साईं मंदिर तक 30 रुपए प्रति सवारी। रेलवे स्टेशन से एकलव्य स्कूल या पुलिस लाइन तक 30 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से सामतपुर तिराहा तक 10 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से कलेक्टेट तक 20 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से शंकर मंदिर चौक या जिला जेल तक 20 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से जिला चिकित्सालय या इंदिरा तिराहा तक 20 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से तहसील या जिला न्यायालय तक 20 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से तुलसी कॉलेज साईं मंदिर तक 30 रुपए प्रति सवारी। बस स्टैंड से एकलव्य स्कूल या पुलिस लाइन तक 30 रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है।

NSUI ने विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन के खिलाफ कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन


शहडोल

अखिल भारतीय वि‌द्यार्थी परिषद शहडोल ने विंध्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकारण कुलपति पडित शंभूनाथ शुक्ला विश्ववि‌द्यालय शहडोल के नाम प्राचार्य विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में लेख किया है कि अखिल भारतीय वि‌द्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रहित, राष्ट्र‌हित एवं समाजहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है वर्तमान में छात्रों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु विश्ववि‌द्यालय मांग करता है, जो इस प्रकार है। 

विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन जो की नर्सिंग और बीएड दोनो कोर्स संचालित करता है, जो की एक ही परिसर में एक ही बिल्डिंग में संचालित है, यहां किसी भी प्रकार से रेगुलर कक्षाएं संचालित नहीं होती है, जिसमें कार्यवाही करते हुए इसकी जांच हो, छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर इसकी मान्यता रद्द की जाए।

महाविद्यालय में अध्ययन छात्र छात्राओं से प्रेक्टिकल के रूप में 2000 रुपये लिया जाता है, छात्र छात्राओं को धमकी दी जाती है कि नहीं दोगे तो नंबर कम कर दिए जायेंगे। जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अध्यनरत छात्र छात्राओं में अनुपस्थित होने पर 5 हजार से 10 हजार मांगा जा रहा है, जिसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिन छात्रों से फीस ली जा चुकी है उसे वापस किया जाए। परीक्षा फीस के रूप में जो फीस जमा की जा रही है, उसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही, और ना ही किसी प्रकार से कोई प्रूफ जिसमें त्वरित करवाई किया जाए।

बालिका का अपहरण कर खेत मे किया सामुहिक दुष्‍कर्म, दो गिरफ्तार, एक फरार



अनूपपुर। 

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण एवं सामुहिक दुष्कर्म  के मामले में बालिका को सकुशल दस्तयाब कर मामले में संलिप्त दो आरोपियों साहिल केवट पिता रामचंद केवट, लखन केवट पिता मूलचंद केवट दोनों निवासी ग्राम रेउंदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी कामता केवट की तलाश जारी है, जिसके हर संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

घटना की जानकारी के अनुसार 14 जून की रात्रि लगभग 9.30 बजे एक नाबालिग बालिका घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा 15 जून की सुबह 8.30 बजे थाना रामनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका के बयान और मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया। नाबालिग ने बताया कि रात लगभग 9 बजे तीन लोग घर आये पानी मांगने के बाद उसे अचानक उठाकर पास ही खेत में लगे गये, जहां उसके साथ दो लोगो ने सामुहिक दुष्‍कर्म किये और उसे लेकर बैहाटोला रेलवे स्‍टेशन ले गये, जहां से उसे बैठाकर अनूपपुर रेलवे स्‍टेशन ले आये और वहां से दूसरे दिन उसे बस में बैठा दिया गया। जिसके बाद नाबालिग बस से कोतमा पहुंची और अपने भाई को फोन लगाई और भाई के साथ घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में धारा 64, 65(1), 70(2), 351(3) बीएनएस, पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4, 5/6 बढ़ाते हुए मामले की जांच में जुट गई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget