विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा, सचिव ने बाउंड्री वाल का कार्य कराया बंद, कलेक्टर हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के शांत माहौल में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगे जैतहरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मेडियारास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वर्षों पुरानी भूमि पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोंकते हुए बाउंड्री वाल निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके चलते गांव का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने कलेक्टर हर्षल पंचोली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर को दिये गये पत्र में कहा गया है कि ग्राम मेडियारास की आ०ख०नं० 839/1, 840, 845/1/2 जो (म०प्र०) के शासन की आराजी है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसे ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर बाउंड्री निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है। इस विषय में उन्होंने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत मेड़ियारास की आ०ख०नं० 839/1 रकवा 0.636 हे०, आ० ख०नं० 840 रकवा 0.837 हे०, आ०ख०नं० 845/1/2 रकवा 0.040 हे०, जो म०प्र० शासन की आराजी है जिसमें विगत 50 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्मित है एवं संचालित है। जिसमें 15 दिवस पहले बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे वक्फ बोर्ड की भूमि बताकर ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है। जबकि विषयांकित आराजी में विद्यालय 50 वर्षों से संचालित है। उसी विद्यालय में स्वयं ग्राम पंचायत सचिव पढ़ाई किए है, और पढ़-लिखकर ग्राम पंचायत सचिव बने जो वर्तमान में मेडियारास में पदस्थ है। उसे विद्यालय जमीन की वास्तविकता पता होने के बावजूद एवं शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद विद्यालय के छात्र छात्राओं सुरक्षा और उनके हितों से खिलवाड़ कर रहा है। सचिव अजय पटेल इस मामले में वक्फ बोर्ड का पक्ष लेकर ज्यादा रुचि ले रहे है।

कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि उक्त विषय की जांच कराकर तत्काल बाउंड्री निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएं। मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार स्कूल की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा करने के पीछे कांग्रेस सेवा दल का एक पदाधिकारी है। जिसके कारण गांव में विवाद की स्थिति बनने की आशंका है।

कुसुमहाई के जंगल से गोबरी पहुंचे चार हाथी, रात में तोड़ा मकान, तीन दिनों से क्षेत्र में जमाए हुए है डेरा


अनूपपुर/जैतहरी

चार हाथियों का समूह तीन दिन पहले एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में प्रवेश कर निरंतर तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं। तीन दिनों के मध्य हाथियों द्वारा किसानों के खेत एवं बांडियों में लगी फसलों के साथ ग्रामीणों के कच्चे मकान में तोड़फोड़ करते हुए, रविवार की रात धनगवां बीट के कुसुमहाई के जंगल से निकल कर कई गांवों को पार करते हुए सोमवार की सुबह एक बार फिर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों के फिर से आ जाने से ग्रामीण परेशान एवं दहशत में है।

चार हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य में जाकर मरवाही क्षेत्र में 14 दिनों तक विचरण करते हुए 14 जून की देर शाम एक वार फिर से छत्तीसगढ़ की सीमा के मरवाही क्षेत्र के शिवनी बीट से लगे जंगल एवं गूजर नाला को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके के चोलना ग्राम से होते हुए, शनिवार की देर रात कुसुमहाई के जंगल में ठहरने बाद रविवार की देर रात जंगल से निकलकर कुसुमहाई गांव के झंडीटोला निवासी बाल सिंह एवं बलराम सिंह के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को अपना आहार बनाते हुए, धनगवां पंचायत के दर्रीटोला,पड़रिया पंचायत के चोई से धनगवां होकर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग एवं रेलवे लाइन को पार कर कल्याणपुर से बलबहरा,शिवनी होते हुए सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, चारों हाथियों द्वारा कई ग्रामीणों के खेत एवं बाड़ियों में लगे विभिन्न तरह की फसलो को आहार बनाया है एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में चार हाथियों के प्रवेश कर विचरण करने से ग्रामीणों में भय एवं दहशत की स्थिति बनी हुई है, हाथियों के विचरण पर वनविभाग की टीम ग्रामीणों के साथ हाथियों पर की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के साथ सतर्कता बरतने की अपील की है, हाथियों से प्रभावित ग्रामों की ग्रामीणों द्वारा शासन एवं जिला प्रशासन के साथ वनविभाग से हाथियों के निरंतर अनूपपुर जिले में आकर विभिन्न तरह के नुकसान करते रहने पर हाथियों से जिले को मुक्त कराए जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही गई है ।

क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण की माँग कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/कोतमा

जिला के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस विभाग को एक ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी, ब्लॉक कांग्रेस बिजुरी के अध्यक्ष हरीश मोटवानी, एवं ब्लॉक कांग्रेस राजनगर के अध्यक्ष हरिशंकर दुबे पुल्लू द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कई गंभीर मामलों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिनमें पशुतस्करी, शराब के अवैध कारोबार, चोरी, अवैध रेत उत्खनन, जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी जैसी घटनाएँ शामिल हैं

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भाजपा के संरक्षण में खुलेआम पशुतस्करी का अवैध अंतर्राज्यीय कारोबार फल-फूल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार प्रशासन को सूचित किए जाने के बावजूद पशुतस्करी के नेटवर्क पर अब तक प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है। हाल ही में हुई पशुओं से भरे वाहनों की जब्ती एवं गिरफ़्तारी से यह स्पष्ट होता है कि इस काले कारोबार में सत्ताधारी दल के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी संलिप्त हैं। कांग्रेस ने इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में शराब के ठेकों के आस-पास अवैध फैक्ट्रियाँ व गलियों में शराब का अवैध निर्माण व बिक्री हो रही है। हाल ही में 15 जून 2025 को नवगवां गांव में शराब सेवन से एक नवयुवक की मृत्यु हो गई। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। जुआ-सट्टा एवं गांजा तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा पुलिस एवं सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget