विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा, सचिव ने बाउंड्री वाल का कार्य कराया बंद, कलेक्टर हुई शिकायत

विद्यालय की भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा, सचिव ने बाउंड्री वाल का कार्य कराया बंद, कलेक्टर हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के शांत माहौल में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगे जैतहरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मेडियारास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वर्षों पुरानी भूमि पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोंकते हुए बाउंड्री वाल निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके चलते गांव का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने कलेक्टर हर्षल पंचोली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर को दिये गये पत्र में कहा गया है कि ग्राम मेडियारास की आ०ख०नं० 839/1, 840, 845/1/2 जो (म०प्र०) के शासन की आराजी है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है। जिसे ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर बाउंड्री निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है। इस विषय में उन्होंने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत मेड़ियारास की आ०ख०नं० 839/1 रकवा 0.636 हे०, आ० ख०नं० 840 रकवा 0.837 हे०, आ०ख०नं० 845/1/2 रकवा 0.040 हे०, जो म०प्र० शासन की आराजी है जिसमें विगत 50 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निर्मित है एवं संचालित है। जिसमें 15 दिवस पहले बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे वक्फ बोर्ड की भूमि बताकर ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है। जबकि विषयांकित आराजी में विद्यालय 50 वर्षों से संचालित है। उसी विद्यालय में स्वयं ग्राम पंचायत सचिव पढ़ाई किए है, और पढ़-लिखकर ग्राम पंचायत सचिव बने जो वर्तमान में मेडियारास में पदस्थ है। उसे विद्यालय जमीन की वास्तविकता पता होने के बावजूद एवं शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद विद्यालय के छात्र छात्राओं सुरक्षा और उनके हितों से खिलवाड़ कर रहा है। सचिव अजय पटेल इस मामले में वक्फ बोर्ड का पक्ष लेकर ज्यादा रुचि ले रहे है।

कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि उक्त विषय की जांच कराकर तत्काल बाउंड्री निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएं। मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार स्कूल की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा करने के पीछे कांग्रेस सेवा दल का एक पदाधिकारी है। जिसके कारण गांव में विवाद की स्थिति बनने की आशंका है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget