दो अलग-अलग सड़क हादसा में एक की मौत एक घायल


उमरिया 

जिले के करकेली के अंतर्गत ग्राम उजान निवासी सती लाल बैगा पिता लखन लाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी उजान बारात डोढ़गवां के लिए गया हुआ था, रात्रि 3 के करीब बारात से युवक अपने घर वापस आते समय अमड़ी के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सर आंख चेहरे में गंभीर चोट लगी है तत्काल परिजनों को सूचना मिलते ही उक्त युवक को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया जहां उक्त युवक का इलाज किया जा रहा है। 

वही जिले के नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत ग्राम करकेली खेरदाई के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल घटना की जानकारी में युवक के परिजन धनंजय महोबिया ने बताया हिमाचल उर्फ दीपक महोबिया उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय टीकाराम महोबिया निवासी परसेल जो अपने मामा के घर में रहकर एसबीआई बैंक में कर्मचारियों के रूप में पदस्थ था, रात्रि को खेर दाई पूलिया पर अपनी मोटरसाइकिल पल्सर से घर वापस जाते समय अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया मेडिकल कॉलेज पहुँचने के पहले  युवक ने दम तोड दिया।

जोरदार बारिश से गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना, पर्यटक उठा रहे हैं आनंद


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर व पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश हुई,  जिससे तापमान में काफी कमी आ गई है। गर्मी से लोगो को राहत मिल गयी है, तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अमरकंटक मे दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश से पारा तो लुढ़का ही  अमरकंटक नगर का मौसम अच्छा खासा सुहाना खुशनुमा हो गया। विगत तीन-चार दिनों से तापमान 34--35 डिग्री सेल्सियस चल रहा था बारिश होने से बढ़ रहे तापमान में ब्रेक सा लग गया और वह नीचे आ गया।

उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में बीच-बीच में अच्छी खासी बारिश हो जाने से गर्मी जैसा एहसास न होकर सुखद खुशनुमा सुहावना मौसम बना हुआ है, इस तरह के मौसम से पर्यटक तीर्थ यात्रियों सैलानियों को भा रहा है, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक सैलानी भी इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं और अपने परिचित रिश्तेदारों को भी अमरकंटक के सुहावने मौसम के बारे में अवगत कराना नहीं चूक रहे। बनारस एवं कानपुर से आए मिश्रा एवं पांडे दंपति पर्यटक सैलानी ने कहा कि वह अपने मित्रों रिश्तेदारों को कह रहे हैं कि अमरकंटक लिए और बेहद सुहावना मौसम का मजा लीजिए ऐसा मौसम कहीं नहीं मिल रहा, घर या होटल में वातानुकूलित में ही मिलता है जो अमरकंटक में मिल रहा है, इससे तन मन को सुकून शांति मिल जाती है, दो दिन की जगह लगता है चार-पांच दिन और रह ले। हमने अमरकंटक के बारे में कुछ और सोचा था लेकिन हमें अमरकंटक में कुछ और ही देखने सुनने जानने को मिला है। अमरकंटक वास्तव में स्वर्ग सा है असीम खुशी मिलती है ।

चरित्र शक पर, पति ने पत्नी को बच्चो के सामने पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस को कहानी बताकर किया गुमराह*


शहडोल

ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वह भी अपने तीन छोटे बच्चों के सामने। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। वह थाने गया और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिसकर्मी को उसकी बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ और महिला के शरीर पर पड़े चोट के निशानों को देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर से ही छोटे कोल ने अपनी पत्नी सुधा को पीटना शुरू कर दिया था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी के बीच समझौता भी करवाया था, लेकिन रात होते-होते विवाद फिर से बढ़ गया। इस बार छोटे कोल ने अपनी पत्नी पर इतना बुरा हमला किया कि उसकी जान चली गई। घटना के समय महिला के तीनों बच्चे घर में मौजूद थे। बच्चे अपने पिता से मिन्नतें कर रहे थे कि उनकी मां को मत मारे, लेकिन आरोपी पति ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है। मृतका सुधा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा 12 साल का है, जबकि अन्य 6 और 2 साल के हैं। इन बच्चों ने अपनी मां को पिटते हुए देखा और चिल्लाते रहे, लेकिन पिता ने अपनी पत्नी पर हमला करना बंद नहीं किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget