बल्लू खान व वाजिद खान का राइट हैंड भू माफिया पप्पू बैटरी कर रहा था पशु तस्करी

*थाना के पाण्डेय से क्यों है इतनी घनिष्ठता, ढाबे में क्या कर रहे थे, गिरफ्तारी की उठी मांग*


अनूपपुर

जिले के कोतमा में पशु तस्करों के ऊपर जहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है वही एक नाम सामने आ रहा है, पप्पू बैटरी का बताया जाता है, पशु तस्कर भू माफिया पप्पू बैटरी की अधिकारियों  से क्यों है घनिष्ठता आखिर क्यों पप्पू बैटरी को चार्ज कर  कोतमा क्षेत्र  से कराई जाती रही पशु तस्करी, आखिर सोशल मीडिया में बार-बार पप्पू बैटरी के नाम क्यों आ रहा है सामने, वहीं पशु तस्करों  से पप्पू बैटरी दिन में कोतमा तहसील क्षेत्र में भू माफियाओ के साथ मिलकर करता है भूमि क्रय-विक्रय में दलाली का कार्य, इन जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद पप्पू की कुछ अधिकारियों के घरों में होती थी सिक्रेट मीटिंग ऐसा सूत्र बताते हैं।

किसके दम पर पप्पू बैटरी पशु तस्करों की दलाली करता है, तस्करों की गाड़ियों को कोतमा थाना और भालूभाड़ा थाना से निकलने में पूरी मदद भी करता है, इतना ही नहीं बल्कि पशु तस्करों के खिलाफ कोई भी मामला होने पर तत्काल निपटाने के लिए पूरी ताकत भी लगा देता है, इससे पहले पप्पू बैटरी पुलिस का मुखबिर हुआ करता था और पुलिस वालों के साथ इसका उठना बैठना और परिचय भी है, जिस कारण यह पशु तस्करों को हर तरीके से मदद भी करता है, बदले में पशु तस्कर द्वारा इसे कुछ रकम भी दी जाती है ।

इस समय सुनने और देखने में आया है, एक वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जाता है कि पप्पू बैटरी के साथ कोतमा थाने के एक पांडे पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर पांडे जी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर वह पप्पू बैटरी के साथ गुरु कृपा ढाबा में कर क्या रहे हैं, लोगों की माने तो पांडे जी पप्पू बैटरी के मददगार भी हैं, जो इन पशु तस्करों के पप्पू बैटरी के माध्यम से मदद भी करते हैं ऐसा सूत्र बताते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अब पप्पू बैटरी को पकड़ने की मुहिम तेज हो गई है, सभी लोग आवाज उठा रहे हैं कि पप्पू बैटरी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, अब देखना यह है की कोतमा पुलिस कब तक पप्पू बैटरी को पड़कर सलाखों के पीछे करती है या पप्पू बैटरी को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यही सब साबित होगा।

पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की समस्या लेकर पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*एक सप्ताह में करे समस्या का निराकरण, नही तो अनिश्चितकालीन खदान कर देंगे बंद*


शहडोल

जिले के रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि एवं किसान नेताओं की टीम शहडोल जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप बीती बताई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी को पूरी जानकारी विस्तार से दी, सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक कृष्णा को ज्ञापन की कापी सौंपा,  अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया, रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना व संपत्ति की मुआवजा रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की, सोहागपुर एसडीएम साहब के द्वारा अस्वस्थ कराया गया की अति शीघ्र जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर  एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी, किसानों में नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया, मुआवजा भुगतान की गई रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ, डीआरसीसी की बैठक में निश्चय किया गया था कि 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाही अति शीघ्र किया जाएगा, लेकिन 10 वर्ष हो गया खदान अपने बराबर चल रही है, उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है, अग्रणी भूमिका में है, लेकिन किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है, जिस तरह से ब्लास्टिंग हो रहा है, रहने लायक घर नहीं रह गए, पुनर्वास नहीं हो रहा है, गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है, तो क्या एसे मौके का इंतजार किया जा रहा है, किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं, ग्राम सभा कर बैठक प्रशासन की उपस्थिति में किसानों की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी। ज्ञापन सौपने में जनपद से सचिन कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता भूपेश शर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अनूपपुर दसवीं में चौथा, बारहवीं में सातवां, शहडोल बारहवीं में  दूसरा, दसवीं में चौथा स्थान

*दसवीं में 87.66 व बारहवी में 83.51 प्रतिशत परिणाम, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 2025 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। जिले का हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 70.29 प्रतिशत से बढ़कर 87.66 प्रतिशत रहा। इस तरह 17.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। हायर सेकेंडरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 75.98 प्रतिशत से बढ़कर 83.51 प्रतिशत रहा, इसमें 7.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।   

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल (दसवीं) के परीक्षा परिणाम में अनूपपुर जिले के विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा के छात्र श्री अंशुल केवट पिता श्री कमल केवट ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवां तथा पैरामाउंट अकादमी अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी की छात्रा कु. आकृति शर्मा ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रथम रहकर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2025 में अनूपपुर जिले ने प्रदेश के टॉप-10 में स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जिले को कक्षा दसवीं में चौथा तथा कक्षा 12वीं में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। 

जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में कक्षा दसवीं में नंदिनी सोनी पिता राजेश सोनी न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवांश त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर ने 484 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अनुष्का सिंह राठौर पिता अभय राज राठौर न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है। 

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कृष्ण कुमार तिवारी पिता यज्ञ नारायण तिवारी सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल जैतहरी ने 471 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रिया शुक्ला पिता सत्येंद्र शुक्ला शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 469 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान अर्जित किया है। पूरे जिले में घोषित परीक्षा परिणाम से उत्साह व उमंग का माहौल बना हुआ है।

हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में प्रदेश में जिले का छठवां स्थान रहा, हाई स्कूल में 83.72 हायर सेकेन्ड्री में 83.63 प्रतिशत परिणाम

*हाई स्कूल की मेरिट मे वैभव सिंह ने नौवां स्थान प्राप्त किया*

शहडोल

माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल एंव हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.63 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 35.63 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले का परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 28 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 55.39 प्रतिशत था। हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में जिले के लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कियों का परीक्षा परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 82.08 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं कला संकाय में कुमारी हीना देवी आत्मज भम्मू बंजारा ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला समूह में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थाना प्राप्त किया है। इसी तरह कुमारी सौम्या तिवारी आत्मज शैलेश तिवारी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जीव विज्ञान समूह में कुमार दिशा जसुजा आत्मज अजीत जसुजा टाइम पब्लिक स्कूल टीपीएस शहडोल ने 500 मे से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में वैभव कुमार सिंह आत्मज सत्यपाल सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार शहडोल ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों एवं परिजनों को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget