माँ स्वस्थ रहेगी तो बच्चे स्वस्थ रहेंगे, इससे स्वस्थ एवं विकसित  संपन्न राष्ट्र होगा-  सावित्री ठाकुर


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पतित पावनी मां नर्मदा जी का उद्गम स्थल एवं नर्मदा मंदिर में पूजन अर्चन एवं दर्शन किया उन्होंने प्रदेशवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि की कामना मां नर्मदा से की । 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर अमरकंटक प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया  इस दौरान उन्होंने एक  गर्भवती महिला का विधिवत गोद भराई की रस्म अदा की तथा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों को भी बिस्कुट आदि वितरित किए तथा उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में एक वृक्ष मां के नाम आम के पौधे का रोपण किया मंत्री ठाकुर ने बच्चों से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का नाम पूछा आंगनबाड़ी केंद्र में आए एक बच्चे ने एक कहानी का गीत गाकर सुनाया । आंगनबाड़ी केंद्र में किशोरी एवं धात्री महिलाओं से भी बातचीत कर जानकारी ली । पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल  रहे पूरे समय उनके साथ रहे।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि अमरकंटक वह पहली बार आई है उन्हें बहुत अच्छा लगा नर्मदा जी के असीम कृपा पूरे मध्य प्रदेश पर है प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा है इसीलिए मां नर्मदा की परिक्रमा की जाती है । उन्होंने आगे कहा कि माँ स्वस्थ रहेगी  बच्चा स्वस्थ होगा तब संपन्न राष्ट्र होगा स्वस्थ राष्ट्र होगा  । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक वर्ष एक लाख चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्र का समुचित सर्वांगीण विकास किया जाएगा यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ताकि बच्चों को अच्छे से अच्छा वातावरण मिल सके । प्रदेश एवं देश में डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मानसा के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण की ओर प्रधानमंत्री के मंशा के अनुसार जोर-जोर से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने पवित्र नगरी अमरकंटक में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने हेतु अपने स्तर पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं बात करने कहा ।

दुष्कर्म के 2 आरोपी राजस्थान से किया गिरफ्तार, महिला को 1.40 लाख में बेच दिया था


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही कछार की गुम शुदा प्रेमिया लोहार पति दान बहादुर उम्र 40 वर्ष के लापता होने की सुचना पर थाना सीधी में गुम इंसान 29 मार्च को कायम किया गया। पता तलाश के दौरान जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गुमशुदा को राजस्थान राज्य के जिला छालावाड थाना पीडावा के ग्राम गोविंदपुरा से 01 मई को दस्तयाब किया गया।

गुम इंसान के प्रकरण में गुमशुदा महिला की दस्तयाबी उपरांत विस्तृत पूछताछ एवं कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा को गोकुल सिंह, निवासी हरनवदा, थाना डग, जिला झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा बहला-फुसलाकर 02 मार्च को ट्रेन से उज्जैन बुलाया था। तत्पश्चात 03 मार्च को गुमशुदा के पहुचने पर साथी जगदीश लाल निवासी वालदा थाना पीडावा के साथ मिलकर उसे आरोपी जगदीश मेघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया को 140000 रूपये में बिक्री कर दिया तब गुम शुदा को उक्त आरोपी जगदीश अपने जीजा फूलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी किया और पत्नी बनाकर जीजा के घर में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। उक्त पीडिता मौका पाकर भागने का प्रयास की तब फूलचंद व जगदीश उसे पकडक़र मारपीट किये एवं घर में कैद कर दिये। मौका पाकर उक्त गुमशुदा ने उक्त आरोपियो के कृत की सूचना अपनी बहन मीना लोहार को मोबाईल फोन से बताई तब बहन मीरा द्वारा थाना सीधी में सूचना दी गई थी।

थाना सीधी द्वारा पीडि़ता के उक्त कथनानुसार 03 अप्रैल को उक्त चारो आरोपियो गोकुल सिंह पिता नैन सिंह निवासी हरनावदा थाना डग, जगदीश लाल पिता नग्गार मेघवाल निवासी वालदा थाना पीडावा, फूलचंद पिता उदालाल मेघवाल निवासी गोविंदपुरा थाना पीडावा, जगदीश मेघवाल पिता प्याारालाल मेंघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया सभी निवासी जिला झालावाड राजस्थाान के विरूद्व धारा 87, 143(2), 127(4), 64, 64(2)(एम), 61(2)(ए), 115 (2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्व किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम के द्वारा 03 मई को उक्त आरोपियो में से 2 आरोपी जगदीश लाल निवासी वालदा एवं जगदीश मेघवाल निवासी सेमली को अभिरक्षा में लेकर थाना सीधी लाया गया और बाद पूंछतांछ इन्हें 05 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से न्यायालय आदेशानुसार उप जेल मउ में दाखिल किया गया।

शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

16 वर्ष 11 माह की नाबालिग बालिका के द्वारा अपने परिजनो के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मोबाईल फोन पर बातचीत और सोशल मीडिया इन्टाग्राम से दोस्ती करके रवि कोल निवासी अमलई जिला शहडोल ने  शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर दुष्कृत्य किया जो नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/25 धारा 137(2),87,69 बी.एन.एस., 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, रीतेश सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा तत्काल आरोपी रवि कोल पिता समनू कोल उम्र करीब 27 साल निवासी अमलाई जिला शहडोल को उसकी ससुराल जैतपुर जिला शहडोल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि माता पिता एवं पालको को चाहिए कि वह नाबालिग बालक एवं बालिकाओ को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वाटसअप एवं विभिन्न आनलाईन इंटरनेट आधारित गेम के उपयोग के दौरान आवश्यक रूप से निगरानी रखे, जिससे कि नाबालिग बालक बालिकाओं को इस प्रकार के अपराधो का शिकार होने से बचाया जा सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget