दुष्कर्म के 2 आरोपी राजस्थान से किया गिरफ्तार, महिला को 1.40 लाख में बेच दिया था

दुष्कर्म के 2 आरोपी राजस्थान से किया गिरफ्तार, महिला को 1.40 लाख में बेच दिया था


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही कछार की गुम शुदा प्रेमिया लोहार पति दान बहादुर उम्र 40 वर्ष के लापता होने की सुचना पर थाना सीधी में गुम इंसान 29 मार्च को कायम किया गया। पता तलाश के दौरान जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गुमशुदा को राजस्थान राज्य के जिला छालावाड थाना पीडावा के ग्राम गोविंदपुरा से 01 मई को दस्तयाब किया गया।

गुम इंसान के प्रकरण में गुमशुदा महिला की दस्तयाबी उपरांत विस्तृत पूछताछ एवं कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा को गोकुल सिंह, निवासी हरनवदा, थाना डग, जिला झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा बहला-फुसलाकर 02 मार्च को ट्रेन से उज्जैन बुलाया था। तत्पश्चात 03 मार्च को गुमशुदा के पहुचने पर साथी जगदीश लाल निवासी वालदा थाना पीडावा के साथ मिलकर उसे आरोपी जगदीश मेघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया को 140000 रूपये में बिक्री कर दिया तब गुम शुदा को उक्त आरोपी जगदीश अपने जीजा फूलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी किया और पत्नी बनाकर जीजा के घर में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। उक्त पीडिता मौका पाकर भागने का प्रयास की तब फूलचंद व जगदीश उसे पकडक़र मारपीट किये एवं घर में कैद कर दिये। मौका पाकर उक्त गुमशुदा ने उक्त आरोपियो के कृत की सूचना अपनी बहन मीना लोहार को मोबाईल फोन से बताई तब बहन मीरा द्वारा थाना सीधी में सूचना दी गई थी।

थाना सीधी द्वारा पीडि़ता के उक्त कथनानुसार 03 अप्रैल को उक्त चारो आरोपियो गोकुल सिंह पिता नैन सिंह निवासी हरनावदा थाना डग, जगदीश लाल पिता नग्गार मेघवाल निवासी वालदा थाना पीडावा, फूलचंद पिता उदालाल मेघवाल निवासी गोविंदपुरा थाना पीडावा, जगदीश मेघवाल पिता प्याारालाल मेंघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया सभी निवासी जिला झालावाड राजस्थाान के विरूद्व धारा 87, 143(2), 127(4), 64, 64(2)(एम), 61(2)(ए), 115 (2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्व किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम के द्वारा 03 मई को उक्त आरोपियो में से 2 आरोपी जगदीश लाल निवासी वालदा एवं जगदीश मेघवाल निवासी सेमली को अभिरक्षा में लेकर थाना सीधी लाया गया और बाद पूंछतांछ इन्हें 05 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से न्यायालय आदेशानुसार उप जेल मउ में दाखिल किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget