माँ स्वस्थ रहेगी तो बच्चे स्वस्थ रहेंगे, इससे स्वस्थ एवं विकसित संपन्न राष्ट्र होगा- सावित्री ठाकुर
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पतित पावनी मां नर्मदा जी का उद्गम स्थल एवं नर्मदा मंदिर में पूजन अर्चन एवं दर्शन किया उन्होंने प्रदेशवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि की कामना मां नर्मदा से की ।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर अमरकंटक प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने एक गर्भवती महिला का विधिवत गोद भराई की रस्म अदा की तथा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों को भी बिस्कुट आदि वितरित किए तथा उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में एक वृक्ष मां के नाम आम के पौधे का रोपण किया मंत्री ठाकुर ने बच्चों से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का नाम पूछा आंगनबाड़ी केंद्र में आए एक बच्चे ने एक कहानी का गीत गाकर सुनाया । आंगनबाड़ी केंद्र में किशोरी एवं धात्री महिलाओं से भी बातचीत कर जानकारी ली । पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल रहे पूरे समय उनके साथ रहे।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि अमरकंटक वह पहली बार आई है उन्हें बहुत अच्छा लगा नर्मदा जी के असीम कृपा पूरे मध्य प्रदेश पर है प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा है इसीलिए मां नर्मदा की परिक्रमा की जाती है । उन्होंने आगे कहा कि माँ स्वस्थ रहेगी बच्चा स्वस्थ होगा तब संपन्न राष्ट्र होगा स्वस्थ राष्ट्र होगा । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रत्येक वर्ष एक लाख चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्र का समुचित सर्वांगीण विकास किया जाएगा यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ताकि बच्चों को अच्छे से अच्छा वातावरण मिल सके । प्रदेश एवं देश में डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मानसा के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण की ओर प्रधानमंत्री के मंशा के अनुसार जोर-जोर से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने पवित्र नगरी अमरकंटक में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने हेतु अपने स्तर पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं बात करने कहा ।