धार्मिक उन्माद फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार  


अनूपपुर

आनन्द शर्मा निवासी कोतमा व्दारा इस आशय का शिकायती पत्र दिया गया कि पहलगांव आतंकी घटना को लेकर रिन्कू बंशल के व्दारा की गई पोस्ट पर रामनाथ साहू व्दारा अश्लील कमेंट किया कि सब चोर है, रिन्कू साथ ही सनातनी को अश्लील  शब्दो का प्रयोग किये जाने पश्चात थाना कोतमा में अपराध क्र. 170/25 धारा 196,296,299 बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतमा पुलिस व्दारा(सनातन धर्म पर की गई अश्लील टिप्पणी से कोई  कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो) त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध की विवेचना कर आरोपी रामनाथ साहू पिता रामचरण साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम छुलहा थाना कोतमा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त कर गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

 

                  

मजदूर दिवस में किसान, मजदूर घेरे जीएम ऑफिस, भीख नही अधिकार मांगते के लगाए नारे 


शहडोल

जिले में अपने रोजगार के रुके फाइल जो लंबे समय से लंबित है, इसके साथ पुनर्वास पुनर्स्थापना परसंपत्ति के मुआवजा भुगतान जो जमीन नोटिफिकेशन से छूट गया, एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना से प्रभावित किसानों का उसे अतिशीघ्र निराकरण किया जाए, जैसे नारे अधिकारियों के कान में गूंजने लगा एरिया के सिक्योरिटी अधिकारी कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया, उसके कुछ क्षण में ही सोहागपुर एरिया कार्मिक प्रबंधक हेंब्रम साहब आकर किसानों से निवेदन कर कहा की सोहागपुर एरिया जी एम ऑपरेशन साहब मनीष श्रीवास्तव आप लोगों से बात करना चाहते हैं, आप सब लोग चलिए, अपनी बात कहिए, तब किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा की अगवाई में किसानों की पूरी टीम जी एम ऑपरेशन के चेंबर में पहुंचकर बिंदुवार चर्चा की, उन्होंने अस्वस्थ कराया की महाप्रबंधक एवं रामपुर बटुरा सब एरिया मैनेजर साहब दोनों नहीं है, इस कुर्सी मैं बैठा हूं अभी मुझको यहां के बारे में कुछ पता नहीं है, सोहागपुर एरिया माइनिंग अधिकारी विजय सहाय की मदद से किसानों को समस्याओं को गंभीरता से सुनकर नोट किया, एक सप्ताह के अंदर हम बैठक बुलाकर जल्द से जल्द निराकरण करेंगे, कई किसानों ने आमने-सामने खूब नाराजगी जाहिर की, मजदूरों ने कहा कि मजदूर और किसानों की हालत गंभीर है, आप लोग सोहागपुर में रामपुर बटुरा के कारण पुरस्कार पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, किसान दर-दर भटक रहे हैं, यह ठीक बात नहीं है, हमारा निराकरण जल्द से जल्द नहीं करेंगे तो हम अब किसी प्रकार से कोई ज्ञापन देने नहीं आएंगे, सीधे खदान को संपूर्ण रूप से बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी आप सब की होगी। किसानों में प्रीतम लाल राठौर, लखन लाल राठौर, प्रदीप रजक ,दीपू बैगा ,राम सजन,  रामलली राठौर, चंद्रावती, दिलीप पांडे, पप्पू राठौर, मोतीलाल ,दीनदयाल ,नेहरू ,अजय,अन्नी गुप्ता सहित आदि लोग शामिल रहे।

तब मैं कविता लिखता हूँ, कविता संग्रह का होगा विमोचन 


अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल का कविता संग्रह तब मैं कविता लिखता हूँ का विमोचन 11 मई 2025 रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है । यह गिरीश पटेल का पहला कविता संग्रह है, जिसमें उनकी,52 वर्षों के दरम्यान, लिखी गईं 101 कविताओं का संकलन है । इस संकलन की कविताओं में तुकांत,अतुकांत, छायावादी और नई कविताएँ तो हैं ही, व्यंग्यात्मक कविताओं का भी समावेश है साथ ही इसमें उनके 16 गीत भी शामिल हैं । यह पुस्तक वैदिक प्रकाशन हरिद्वार के द्वारा प्रकाशित की गई है । यह पुस्तक आम पुस्तकों की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में बड़ी है तथा सजिल्द है । इस पुस्तक के आवरण की पेंटिंग स्मिता सक्सेना के द्वारा की गई है । इस पुस्तक में  193 पृष्ठ हैं तथा इसके अक्षर आम पुस्तकों के अक्षरों के बनिस्बत ज़्यादा बड़े हैं, ताकि आसानी से पढ़ा जा सके ।यह कार्यक्रम “ धन श्री पैलेस “ में संपन्न होगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार उदय प्रकाश, प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी, मुरली मनोहर सिंह सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, सत्यम पाण्डेय सचिव प्रगतिशील लेखक संघ मध्यप्रदेश, डॉक्टर गंगाधर ढोके संतोष द्विवेदी, डॉक्टर परमानन्द तिवारी के साथ ही और कई साहित्यकार उपस्थित रहेंगे ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget