तब मैं कविता लिखता हूँ, कविता संग्रह का होगा विमोचन

तब मैं कविता लिखता हूँ, कविता संग्रह का होगा विमोचन 


अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल का कविता संग्रह तब मैं कविता लिखता हूँ का विमोचन 11 मई 2025 रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है । यह गिरीश पटेल का पहला कविता संग्रह है, जिसमें उनकी,52 वर्षों के दरम्यान, लिखी गईं 101 कविताओं का संकलन है । इस संकलन की कविताओं में तुकांत,अतुकांत, छायावादी और नई कविताएँ तो हैं ही, व्यंग्यात्मक कविताओं का भी समावेश है साथ ही इसमें उनके 16 गीत भी शामिल हैं । यह पुस्तक वैदिक प्रकाशन हरिद्वार के द्वारा प्रकाशित की गई है । यह पुस्तक आम पुस्तकों की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में बड़ी है तथा सजिल्द है । इस पुस्तक के आवरण की पेंटिंग स्मिता सक्सेना के द्वारा की गई है । इस पुस्तक में  193 पृष्ठ हैं तथा इसके अक्षर आम पुस्तकों के अक्षरों के बनिस्बत ज़्यादा बड़े हैं, ताकि आसानी से पढ़ा जा सके ।यह कार्यक्रम “ धन श्री पैलेस “ में संपन्न होगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार उदय प्रकाश, प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव विनीत तिवारी, मुरली मनोहर सिंह सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, सत्यम पाण्डेय सचिव प्रगतिशील लेखक संघ मध्यप्रदेश, डॉक्टर गंगाधर ढोके संतोष द्विवेदी, डॉक्टर परमानन्द तिवारी के साथ ही और कई साहित्यकार उपस्थित रहेंगे ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget