छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर, मांगा आशीर्वाद

*राज्यपाल का किया सम्मान*


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा जी का पूरे भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन कर दर्शन किया । इस दौरान राज्यपाल रमन डेका नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर पहुंचकर उद्गम स्थल मे पूरे विधि विधान भक्ति भाव के साथ नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा मंदिर के पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज ने अपने साथी उमेश द्विवेदी, बंटी महाराज, सुनील द्विवेदी तथा रूपेश द्विवेदी बबलू के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन अभिषेक कराया।

तत्पश्चात राज्यपाल ने पतित पावनी मां नर्मदा मंदिर में विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन दर्शन किया तथा मां पार्वती एवं अमरकंठेश्वर महादेव में पूजन दर्शन किया, नर्मदा मंदिर के मंदिर समूह की परिक्रमा कर मंदिर के पीछे विश्रांति किया, नर्मदा मंदिर के पुजारियों द्वारा राज्यपाल को चुनरी ओढ़ कर सम्मान किया गया, भोग प्रसाद दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुजारी गणों के साथ  फोटो सेशन भी कराया । 

मां नर्मदा जी के दर्शन पूजन अर्चन के बाद  मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित धरम पानी चले गए । महामहिम के पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नयन तिवारी, नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक पी एस बघेल, हल्का पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी, मंदिर प्रभारी गणेश पाठक, सहायक उप निरीक्षक अरुण तिवारी आदि सभी उपस्थित रहे ।

3 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख की 3 मोटर सायकल को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतरर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर सायकलें जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम के द्वारा राजा वासूदेव पित पिता कमलेश वासुदेव उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई अनूपपुर को दोपहर चोरी की मोटर सायकल काले रंग की पल्सर बिना नम्बर प्लेट की ले जाते हुए पकड़ा, पूछताछ की गई तो उक्त मोटर सायकल थाना जैतहरी के खूंटाटोला से चोरी करना स्वीकार किया, 1 लाख दस हजार रूपए कीमत मोटर सायकल को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस को जांच पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल एम.पी. 18 एम. के 4502 बजाज पल्सर संतोष कुमार पड़वार पिता मोतीलाल पड़वार निवासी ग्राम पपरौड़ी थाना जैतहरी अनूपपुर की है जो 3 मार्च 2025 को खूंटाटोला थाना जैतहरी से चोरी हुई थी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजा वासुदेव से कड़ी पूछताछ पर दो अन्य मोटर सायकल चोरी की खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वेदप्रकाश राठौर पिता राजन प्रसाद राठौर उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छ.ग. को चोरी की 90,000 रूपये कीमती मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स इंजन नम्बर HA11ENH9E14997 के साथ पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया है, उक्त मोटर सायकल एम.पी. 65 एम सी 1502 थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम पड़रिया से 6 मार्च 2025 को चोरी किये जाने की रिपोर्ट गणेश सिहं निवासी ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा, अनूपपुर द्वारा की गई थी।

कोतवाली पुलिस द्वारा जैलेश माली पिता कमलेश माली उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जी.पी.एम. छत्तीसगढ़ को चोरी की गई लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल चेचिस नम्बर MB2A11CZ4GWC25298 बिना नम्बर प्लेट कीमती 1 लाख रूपये की जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया। जो उक्त मोटर सायकल छत्तीसगढ के जिला जी.पी.एम. अंतर्गत गौरेला से चोरी करना स्वीकार किया गया है। 

                     

गुस्साए बाघिन ने कर्मचारी पर किया हमला


उमरिया 

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बन चुकी बाघिन ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि बीते दिन पार्क का गश्ती दल पनपथा तथा पतौर रेंज मे इसी बाघिन को ट्रेस करने के काम मे जुटा हुआ था। तभी गुस्साई बाघिन अचानक झाडिय़ों से निकली और रामसुहावन चौधरी पर हमला कर दिया। इस घटना मे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल कर्मी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे कटनी रेफर किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget