चीतल का शिकार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा निवासी ग्राम गढ़पुरी सहित 6 लोगों ने मिल कर गत दिवस क्लच वायर के फंदे से चीतल का शिकार किया। इसके बाद जानवर को काट कर घर लाये और पका कर हजम कर गये। जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा मिलने पर उन्हे दबोचा गया। पकड़े गये ग्रामीणो की निशानदेही पर शिकार मे प्रयुक्त तार का फंदा, अन्य सामग्री तथा चीतल का सिर बरामद किया गया है। इस प्रकरण मे अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। शेष 3 की तलाश जारी है। इस कार्यवाही मे परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीट गार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली तथा अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान था।

चोरो ने पीडीएस गोदाम का ताला तोड़कर 28 क्विंटल गेहूं व चावल लेकर हुए रफूचक्कर


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना के वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहसुना के शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम के चैनल गेट (दरवाजा) व ताला को तोड़कर अज्ञात द्वारा लगभग 28 क्विंटल गेहूं, चावल कि चोरी का मामला सामने आया है। जहां शनिवार की रात में अज्ञात चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी सेल्समैन को हुई, घटनास्थल पर ग्राम पंचायत भवन परिसर में है। देर शाम चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जानकारी अनुसार लहसुना शासकीय उचित मूल्य दुकान में वेयरहाउस गोदाम से राशन हितग्राहियों को वितरित किए जाने के लिए गेहूं, चावल उतारा गया था। रात पीडीएस गोदाम भवन से चोर गोदाम के कमरे में रखे लगभग 28 क्विंटल गेहूं, चावल उठाकर किसी वाहन में लोडकर फरार हो गए। यह दुकान पंचायत भवन परिसर में संचालित है, जहां ग्रामीणों के घर ना होने से चोर सुनसान का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दे डाला। उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन नेहा सोनी द्वारा दुकान में रखे गल्ला की चोरी के बारे में सर्वप्रथम अपने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी उसके बाद उक्त घटना को चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी जहां तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी एएसआई जय सिंह मरावी मुआयना किया और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर तथा आपूर्ति विभाग को चोरी के मामले की जानकारी दी तथा उक्त अधिकारियों के पीडीएस दुकान पहुंचने के बाद पंचनामा तैयार किया गया यहां पाया गया कि चैनल गेट व ताला को तोडा गया। जिसके बाद पीडीएस दुकान के पीछे किसी अज्ञात वाहन में उक्त गेंहू, चावल को लोड कर किसी ओर और कहां ले गए हैं जिसकी तस्दीक वेंकटनगर पुलिस कर रही है। जैतहरी थाना प्रभारी अमर वर्मा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर जय सिंह मरावी, साइबर सेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया गया, मामला पंजीबद्ध कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

सख्त आदेश, 2 दिन में हटाना होगा अतिक्रमण, नहीं तो जिला प्रशासन करेगी कठोर कार्यवाही


अनूपपुर

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। नगर के प्रमुख मार्गों, विशेषकर इंदिरा तिराहे से अमरकंटक रोड तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाए गए अतिक्रमण से आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी। खबर का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया है और अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आज नगर पालिका, जिला प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।

सड़क के दोनों किनारों तथा नालियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन स्वयं कार्रवाई करेगा और संबंधित के खिलाफ सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से नगरवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और यातायात व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर नगर की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget