अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतानंद कोल, आरक्षक दीपक कुन्देला, आरक्षक राजेश बड़ोले के द्वारा बिना नम्बर की लाल पीले रंग की टाटा कंपनी की डग्गी चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, मौके पर चालक सूरज पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पसला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर से डग्गी में लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक सूरज पटेल व वाहन स्वामी अक्षय सिहं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

200 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया लोकार्पण


अनूपपुर।

मध्यप्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का दौरा जिले में रहा उनके द्वारा आज बहुप्रतीक्षित 200 बिस्तरों वाले नवीन जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण किया गया  कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नए अस्पताल भवन में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट सुविधा, अत्याधुनिक लैब, सर्जिकल वार्ड और विभिन्न सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके पूर्व जिले में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित था। नवीन सुविधाओं के चलते अब जिलेवासियों को इलाज के लिए भारी खर्च कर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

लोकार्पण समारोह में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जयसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, अनूपपुर विधायक श्री विशाहुलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम जिले के कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , पुलिस अधीक्षक श्री  मोती उर रहमान सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने जिले में चिकित्सकों की कमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।

स्टेशन में डिरेल हुईं मालगाड़ी, सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला, आवागमन पर नही पड़ा असर


शहडोल

शहडोल -अनूपपुर रेल खंड के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन में डाउन लाइन पर बीते रात एक मालगाड़ी डिरेल हो गईं । जिसमे मालगाड़ी के अंतिम में लगा गार्ड का एक डिब्बा डिरेल हो गया। हालाकि इस हादसे से वहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई और न ही कोई यात्री ट्रेन विलम्ब हुई । सिंहपुर में एक एवं दो नम्बर लाइन लूप लाइन के रूप में उपयोग की जाती है । जानकारी लगने के बाद डिरेल सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला। जिसके बाद सुधार कार्य शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी स्थानीय रेल अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। तत्काल ही तकनीकी अमले को मौके की ओर रवाना किया गया। सुधार कार्य के साथ साथ यह भी पता लगाया जा रहा कि आखिर डिरेल की मुख्य वजह क्या थी।

बहरहाल उक्त हादसे में ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई। जिस समय यह हादसा हुआ उससे पहले कटनी से बिलासपुर की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेंने निकल चुकी थी। जिससे यात्रीयों को कोई परेशानी नही हुईं। रेल सूत्रों के अनुसार यदि ट्रेन की आवाजाही का समय होता तब भी हादसा लूप लाइन में होने की वजह से यात्री ट्रेनों के परिचालन में कोई दिक्कत नही होती। बहरहाल इस हादसे से किसी प्रकार का रेलवे को कोई बड़ा आर्थिक नुक्सान नहीं हुआ है। डिरेल में सुधार के बाद फिर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया ।

विदित हो कि इससे पूर्व भी कई बार उक्त रेलखण्ड के बीच डिरेल की घटनाए हो चुकी हैं। जिसमे यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी काफी प्रभाव पड़ा था ,लेकिन इस बार लूप लाइन में डिरेल होने की वजह से इससे ट्रेनों के परिचालन में कोई फर्क नहीं पड़ा । लेकिन आए दिन ऐसी घटनाए होने के बाद अब इस ओर रेल प्रबंधन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न होने पाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget