200 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया लोकार्पण

200 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया लोकार्पण


अनूपपुर।

मध्यप्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का दौरा जिले में रहा उनके द्वारा आज बहुप्रतीक्षित 200 बिस्तरों वाले नवीन जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण किया गया  कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नए अस्पताल भवन में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट सुविधा, अत्याधुनिक लैब, सर्जिकल वार्ड और विभिन्न सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके पूर्व जिले में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित था। नवीन सुविधाओं के चलते अब जिलेवासियों को इलाज के लिए भारी खर्च कर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

लोकार्पण समारोह में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जयसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, अनूपपुर विधायक श्री विशाहुलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम जिले के कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , पुलिस अधीक्षक श्री  मोती उर रहमान सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने जिले में चिकित्सकों की कमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget