स्टेशन में डिरेल हुईं मालगाड़ी, सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला, आवागमन पर नही पड़ा असर

स्टेशन में डिरेल हुईं मालगाड़ी, सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला, आवागमन पर नही पड़ा असर


शहडोल

शहडोल -अनूपपुर रेल खंड के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन में डाउन लाइन पर बीते रात एक मालगाड़ी डिरेल हो गईं । जिसमे मालगाड़ी के अंतिम में लगा गार्ड का एक डिब्बा डिरेल हो गया। हालाकि इस हादसे से वहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई और न ही कोई यात्री ट्रेन विलम्ब हुई । सिंहपुर में एक एवं दो नम्बर लाइन लूप लाइन के रूप में उपयोग की जाती है । जानकारी लगने के बाद डिरेल सुधार कार्य के लिए पहुँचा रेल अमला। जिसके बाद सुधार कार्य शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी स्थानीय रेल अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। तत्काल ही तकनीकी अमले को मौके की ओर रवाना किया गया। सुधार कार्य के साथ साथ यह भी पता लगाया जा रहा कि आखिर डिरेल की मुख्य वजह क्या थी।

बहरहाल उक्त हादसे में ट्रेनों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई बाधा नही आई। जिस समय यह हादसा हुआ उससे पहले कटनी से बिलासपुर की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेंने निकल चुकी थी। जिससे यात्रीयों को कोई परेशानी नही हुईं। रेल सूत्रों के अनुसार यदि ट्रेन की आवाजाही का समय होता तब भी हादसा लूप लाइन में होने की वजह से यात्री ट्रेनों के परिचालन में कोई दिक्कत नही होती। बहरहाल इस हादसे से किसी प्रकार का रेलवे को कोई बड़ा आर्थिक नुक्सान नहीं हुआ है। डिरेल में सुधार के बाद फिर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया ।

विदित हो कि इससे पूर्व भी कई बार उक्त रेलखण्ड के बीच डिरेल की घटनाए हो चुकी हैं। जिसमे यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी काफी प्रभाव पड़ा था ,लेकिन इस बार लूप लाइन में डिरेल होने की वजह से इससे ट्रेनों के परिचालन में कोई फर्क नहीं पड़ा । लेकिन आए दिन ऐसी घटनाए होने के बाद अब इस ओर रेल प्रबंधन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न होने पाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget