मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अजीत मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष लोगो ने दी शुभकामनाएं

*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शहडोल संभाग इकाई का हुआ पुनर्गठन*


अनूपपुर/शहडोल

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में शहडोल संभाग की इकाई का पुनर्गठन किया गया है। अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा शहडोल संभाग के नये अध्यक्ष बनाए गये हैं। जबकि अनूपपुर इकाई के जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा को शहडोल संभाग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। शहडोल के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत तिवारी संघ के महा सचिव बनाए गये हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर घोषित की गयी शहडोल संभाग की इकाई में अजीत मिश्रा, संवाददाता प्रसार भारती को शहडोल संभागीय इकाई का अध्यक्ष एवं साथी कृष्णा तिवारी संवाददाता इंडिया न्यूज को महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अनूपपुर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर अनूपपुर और कौशल बाबा पाठक, संवाददाता अनादि टीवी उमरिया को संयुक्त रूप  से संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश कार्यकारी सचिव सत्यनारायण वैष्णव ने शहडोल संभागीय कार्यकरणी घोषित करते हुए बतलाया कि प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया के निर्देशानुसार शहडोल संभागीय इकाई की नवीन कार्यकारणी घोषित की जाती है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए अपेक्षा की गयी है कि शहडोल संभागीय इकाई पूरे जोश के साथ कार्य करेगी और शहडोल संभाग के तीनों जिलो के सभी सदस्यों के लिए ही नहीं बल्कि समूचे श्रमजीवी पत्रकार साथियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष रत रहेगी। 

नवीन  कार्यकारणी में कोतमा के दैनिक संवाददाता भरत मिश्रा, पाली के खबर 29 के संवाददाता रामसजीवन उपाध्याय और खन्नौधी के दैनिक समय के संवाददाता बृजमोहन प्रसाद पांडेय को संभागीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।  दैनिक धानी न्यूज के संवाददाता सूर्य प्रकाश सिंह परिहार, नव स्वदेश मानपुर के संवाददाता रामस्वयंबर और भारत 24 शहडोल के संवाददाता दीपेन्द्र सिंह को संभागीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।  पुष्पराजगढ़ के राजएक्सप्रेस के संवाददाता पुष्पेप्द्र रजक कोषाध्यक्ष, दैनिक खबर उमरिया के संवाददाता वंशस्वरूप शर्मा और संवाददाता खबरीलाल चंदन वर्मा, बिजुरी के विकास पाण्डेय को संभागीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है।  संभागीय कार्यकारणी सदस्य में अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमचंद अग्रवाल, विजय उर्मलिया , उमरिया के दैनिक खबर के संवाददाता अब्दुल इरसाद, उमरिया के बांधवभूमि के संवाददाता रामाभिलाष त्रिपाठी, शहडोल के स्वतंत्र इंडिया के संवाददाता संजीव निगम, शहडोल के कलयुग का घोटाला संवाददाता सीतेन्द्र पयासी और अनूपपुर के बीएसटीवी के संवाददाता आदित्य प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय इकाई का कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है। 

वही इस बार संभागीय इकाई में संभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मान के साथ स्थान दिया गया है  जिसमें अतिथि सदस्य गण के रूप में मोहम्मद अली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रांताध्यक्ष से संबद्ध दिनेश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मेंहदी हसन प्रदेश सचिव नीरज सिंह रघुवंशी प्रदेश संयुक्त सचिव सुमिता शर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव को शामिल किया गया है तो विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में निवर्तमान संभागीय अध्यक्ष राहुलसिंह राणा  पूर्व संभागीय अध्यक्ष अजय शुक्ला पूर्व सह संयोजक सदस्यता अभियान समिति में शामिल किया गया है। शहडोल संभाग की नवीन कार्यकारिणी के गठन से सभी पत्रकारों में खुशी है। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ,पदाधिकारियो और गणमान्य नागरिकों ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष  शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों और संरक्षण के लिये मजबूती से कार्य करने की अपील की है।

नहाते समय नदी में डूबने से बालक की हुई मौत, रिश्तेदारी में आया था घूमने, दूसरे दिन मिला शव


शहडोल

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम के नीचे नहा रहे बालक की डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश पुलिस को दूसरे दिन मिली है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बालक की लाश को नदी से बाहर निकाला है। सोमवार को पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। बालक छत्तीसगढ़ के रामगढ़ का रहने वाला था, और वह अमलाई अपने रिश्तेदारी में घूमने आया था, और नदी नहाने अपने एक दोस्त के साथ गया तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। 

जानकारी के अनुसार सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा (14) महेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था, और अभी कुछ दिनों पहले वह अपने रिश्तेदारी में अमलाई घूमने आया हुआ था, रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी डैम के नीचे नदी में नहा रहा था, नहाते नहाते बालक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया, उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा, इसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दी ,परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। काफी तलाश करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया,पुलिस ने सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकल गया है।

अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बालक अपने एक साथी के साथ नदी में नहाने गया था, और वह नहाते समय गहरे पानी में डूब गया ,घटना दिनांक को तलाश करने के बाद बालक का शव बरामद नहीं हो पाया था क्यों की रात हो गई थी, जिसकी वजह से सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आज शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

टाइगर रिजर्व में ड्राइवर व गाइड की मिली भगत से पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान जिप्सी में बैठकर की शराबखोरी

*प्रबंधन ने जारी किया नोटिस*


उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मिली भगत से पर्यटकों के द्वारा जंगल सफारी के दौरान जंगल के अंदर जिप्सी में बैठकर शराबखोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान अब बांधवगढ़ प्रबंधन ने लिया है प्रबंधन के द्वारा जिप्सी के ड्राइवर और गाइड को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। यह पूरा घटनाक्रम बीते सप्ताह का बताया जा रहा है जब जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत की मौजूदगी में जिप्सी में बैठे पर्यटक के द्वारा सफारी के दौरान जंगल में शराब खोरी की है इस मामले का एक वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में बनाकर वायरल किया है वीडियो आने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।

जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मौजूदगी में पर्यटकों के द्वारा शराब खोरी का वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन का बताया जा रहा है। हालांकि अभी पर्यटकों की जानकारी नहीं हो पाई है प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी लेकर पर्यटकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल जिप्सी के ड्राइवर और गाइड कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रबंधन के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि पर्यटकों के साथ जिप्सी ड्राइवर और गाइड भी मदिरापान करती देखे जा रहे हैं जिससे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की छवि को धूमिल करना प्रतीत हुआ है। जबकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भीतर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों नशाखोरी आदि करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ऐसा कृत्य किया गया है। प्रबंधन ने इसके लिए उक्त जिप्सी को आगामी आदेश तक पर्यटन में रोक भी लगा दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget