नहाते समय नदी में डूबने से बालक की हुई मौत, रिश्तेदारी में आया था घूमने, दूसरे दिन मिला शव

नहाते समय नदी में डूबने से बालक की हुई मौत, रिश्तेदारी में आया था घूमने, दूसरे दिन मिला शव


शहडोल

शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित सोन नदी डैम के नीचे नहा रहे बालक की डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश पुलिस को दूसरे दिन मिली है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बालक की लाश को नदी से बाहर निकाला है। सोमवार को पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। बालक छत्तीसगढ़ के रामगढ़ का रहने वाला था, और वह अमलाई अपने रिश्तेदारी में घूमने आया था, और नदी नहाने अपने एक दोस्त के साथ गया तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। 

जानकारी के अनुसार सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा (14) महेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था, और अभी कुछ दिनों पहले वह अपने रिश्तेदारी में अमलाई घूमने आया हुआ था, रविवार को वह अपने एक दोस्त के साथ अमलाई थाना क्षेत्र के सोन नदी डैम के नीचे नदी में नहा रहा था, नहाते नहाते बालक गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया, उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा, इसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दी ,परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की खबर दी गई। काफी तलाश करने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया,पुलिस ने सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकल गया है।

अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बालक अपने एक साथी के साथ नदी में नहाने गया था, और वह नहाते समय गहरे पानी में डूब गया ,घटना दिनांक को तलाश करने के बाद बालक का शव बरामद नहीं हो पाया था क्यों की रात हो गई थी, जिसकी वजह से सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आज शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget