टाइगर रिजर्व में ड्राइवर व गाइड की मिली भगत से पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान जिप्सी में बैठकर की शराबखोरी
*प्रबंधन ने जारी किया नोटिस*
उमरिया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मिली भगत से पर्यटकों के द्वारा जंगल सफारी के दौरान जंगल के अंदर जिप्सी में बैठकर शराबखोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान अब बांधवगढ़ प्रबंधन ने लिया है प्रबंधन के द्वारा जिप्सी के ड्राइवर और गाइड को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। यह पूरा घटनाक्रम बीते सप्ताह का बताया जा रहा है जब जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत की मौजूदगी में जिप्सी में बैठे पर्यटक के द्वारा सफारी के दौरान जंगल में शराब खोरी की है इस मामले का एक वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में बनाकर वायरल किया है वीडियो आने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार जिप्सी के ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।
जिप्सी ड्राइवर और गाइड की मौजूदगी में पर्यटकों के द्वारा शराब खोरी का वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मगधी जोन का बताया जा रहा है। हालांकि अभी पर्यटकों की जानकारी नहीं हो पाई है प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी लेकर पर्यटकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल जिप्सी के ड्राइवर और गाइड कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रबंधन के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि पर्यटकों के साथ जिप्सी ड्राइवर और गाइड भी मदिरापान करती देखे जा रहे हैं जिससे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की छवि को धूमिल करना प्रतीत हुआ है। जबकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भीतर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों नशाखोरी आदि करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके ऐसा कृत्य किया गया है। प्रबंधन ने इसके लिए उक्त जिप्सी को आगामी आदेश तक पर्यटन में रोक भी लगा दी है।