दीदी कैफे के भोजन मामले में एसडीएम की जांच में नही पाया गया फूड प्वाईजनिंग


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

आजीविका मिशन अंतर्गत पुष्पराजगढ़ में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित दीदी कैफे द्वारा 4 फरवरी को कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में प्रदाय किए गए भोजन से कुछ छात्राओं का स्वास्थ्य बिगडऩे से संबंधित मामले का संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पूरे मामले की जांच के आदेश पुष्पराजगढ़ एसडीएम को दिए थे। जहां मामले में एसडीएम दीपक पांडेय द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उक्त दिनांक को छात्रावास की छात्राओं द्वारा एक समान भोजन किया था। जिसमें से 5 छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जो पूर्व से ही उन्हें बनी रही। जिस पर उन छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में उपचार हेतु ले जाया गया। 

मुख्य खंड चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान किसी तरह का फूड प्वाईजनिंग का केस नही पाया गया है। जो छात्राएं अस्पताल आई थीं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार देकर उन्हें वापस हॉस्टल भेज दिया गया था। पूरे मामले की जांच से स्पष्ट हुआ कि पुष्पराजगढ़ में संचालित दीदी कैफे से प्रदाय किए गए भोजन में कोई दोष नही था। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास पुष्पराजगढ़ की अधीक्षिका ने कथन में बताया कि छात्रावासी कुछ छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत बनी रहती है, कुछ बच्चों को तत्समय बुखार व मुंह के छाले की शिकायत थी, जिन्हें उपचार हेतु राजेन्द्रग्राम अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी की शाम को दीदी कैफे से जो खाना आया था उसमें दाल, चावल, पूड़ी और आलू गोभी की सब्जी थी। किसी भी बच्चे द्वारा खाने की शिकायत नही की गई थी। पूरे मामले में की गई जांच से स्पष्ट हुआ कि दीदी कैफे पुष्पराजगढ़ को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। इस मामले में छात्रावास स्टॉफ की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने के साथ अन्य पहलुओं से संबंधित जांच भी संदिग्ध के दायरे में है। 

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

भारतीय किसान संघ जिला अनूपपुर में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व ज्ञापन आयोजित हुआ जिसमें भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि चुनाव पूर्व उन्होंने जो घोषणा की थी व किसानों से वादा किया था कि हम चुनाव जीतने के बाद गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए धान का 3100 करेंगे चुनाव के इतने दिन बाद भी आज तक मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को पूरा नहीं किया है भारतीय किसान संघ उन्हें याद दिलाना चाहता है कि मुख्यमंत्री जी आपने चुनाव पूर्व जो वादा किसानों से किया था उसे पूरा कीजिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए व धान का समर्थन मूल्य का ₹3100 किसानों को दीजिए इसके अलावा अभी वर्तमान समय में अतिबॄष्टि ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है जिसमें भारतीय किसान संघ की मांग करता है कि किसने के खेतों में जाकर के सर्वे किया जाए व किसानों की उचित मुआवजा राशि खातों में डाली जाए इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने एक ज्ञापन स्थानीय मांगों को लेकर के जिला कलेक्टर महोदय को दिया जिसमें भारतीय किसान संघ ने यह मांग की है कि भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाकर दूसरे रोजगार सहायकों को अलग-अलग ग्राम पंचायत में स्थानांतरण करें। निर्माण किए गए बांधों से जो नहर निकला हुया है उसका भी हो मरम्मत। जो जगह-जगह टूटे फूटे पड़े हैं जिन्हें शीघ्र सुधर जाए जिन खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है उन खेतों में पानी पहुंचाया जाए, आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों को विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र दिलवाये जाए, पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत  जगह-जगह गांव में विद्युतीकरण हों पर्यटन क्षेत्र ग्राम पंचायत खेतगांव नर्मदा नदी की पावन धरा में शिवनाथ धर्मस्थल विद्युत पहुंचे जहां पर्यटनों को सुविधा मिल सके 

अनूपपुर जिले में नहरों का विस्तार बढ़ाया जाए, तहसीलों में लंबे समय से पड़े नामांतरण सीमांकन के प्रकरण शीघ्र हल किए जाएं, आगामी समय में मंडियों में जो खरीदारी होगी पारदर्शी तरीके से की जाए किसानों से किसी भी तरह का शुल्क वसूला ना जाए अनूपपुर जिला में कुछ नगर पालिका क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में लग रहे क्षेत्री बाजारों में बैठकी वसूला जा रहा है वह बंद हों जिला प्रशासन उचित व्यवस्था बनाए। इस तरह सेकई सूत्रीय मांगों को लेकर  ज्ञापन भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संभागीय अध्यक्ष शहडोल एलजी बबलू पंडित निज निवास जिला अनूपपुर में कार्यकर्ताओं के साथ सोपे ज्ञापन साथ में ही जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर द्विवेदी उपाध्यक्ष धनीराम सिंह मार्को तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह मंत्री विक्रम सिंह बाली सिंह सरपंच खेतगांव गुप्ता जी चोकान एवं सैकड़ो के संख्या में जिला व तहसीलों के पदाधिकारी, मातृशक्ति व किसान मौजूद रहे।

बारात में शामिल होने आए युवक की संदिग्ध अवस्था में कुएं डूबने से हुई मौत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल में विवाह समारोह में बाराती बनकर आए हुए युवक की शादी वाले घर के कुएं में संदिग्ध अवस्था में डूबा शव मिला जिसकी डूबने से मौत बताई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घिरौल के कऊहा टोला निवासी गंगाराम कोल पिता समरथ की पुत्री का विवाह बारात में शामिल होने के लिए आए हुए युवक 38 वर्षीय रामलाल बैगा पुत्र उदल निवासी बकहो थाना अमलाई की शादी वाले घर के बाड़ी में स्थित कुएं में संदिग्ध अवस्था में डूबा शव मिला जिसे डूबने से मौत होना बताया गया। सुबह होने पर जब गंगाराम कोल कुएं से पानी निकालने के लिए पहुंचा तो कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना घर के लोगों को दिए जाने के पश्चात शव को कुएं से बाहर निकल गया, जहां मृतक की पहचान बाराती के रूप में आए हुए रामलाल बैगा के रूप में की गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है कि कैसे बाराती की कुएं में गिरने से मौत हुई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget