भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

भारतीय किसान संघ जिला अनूपपुर में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व ज्ञापन आयोजित हुआ जिसमें भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि चुनाव पूर्व उन्होंने जो घोषणा की थी व किसानों से वादा किया था कि हम चुनाव जीतने के बाद गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए धान का 3100 करेंगे चुनाव के इतने दिन बाद भी आज तक मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को पूरा नहीं किया है भारतीय किसान संघ उन्हें याद दिलाना चाहता है कि मुख्यमंत्री जी आपने चुनाव पूर्व जो वादा किसानों से किया था उसे पूरा कीजिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए व धान का समर्थन मूल्य का ₹3100 किसानों को दीजिए इसके अलावा अभी वर्तमान समय में अतिबॄष्टि ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है जिसमें भारतीय किसान संघ की मांग करता है कि किसने के खेतों में जाकर के सर्वे किया जाए व किसानों की उचित मुआवजा राशि खातों में डाली जाए इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने एक ज्ञापन स्थानीय मांगों को लेकर के जिला कलेक्टर महोदय को दिया जिसमें भारतीय किसान संघ ने यह मांग की है कि भ्रष्ट रोजगार सहायक को हटाकर दूसरे रोजगार सहायकों को अलग-अलग ग्राम पंचायत में स्थानांतरण करें। निर्माण किए गए बांधों से जो नहर निकला हुया है उसका भी हो मरम्मत। जो जगह-जगह टूटे फूटे पड़े हैं जिन्हें शीघ्र सुधर जाए जिन खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है उन खेतों में पानी पहुंचाया जाए, आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों को विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र दिलवाये जाए, पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत  जगह-जगह गांव में विद्युतीकरण हों पर्यटन क्षेत्र ग्राम पंचायत खेतगांव नर्मदा नदी की पावन धरा में शिवनाथ धर्मस्थल विद्युत पहुंचे जहां पर्यटनों को सुविधा मिल सके 

अनूपपुर जिले में नहरों का विस्तार बढ़ाया जाए, तहसीलों में लंबे समय से पड़े नामांतरण सीमांकन के प्रकरण शीघ्र हल किए जाएं, आगामी समय में मंडियों में जो खरीदारी होगी पारदर्शी तरीके से की जाए किसानों से किसी भी तरह का शुल्क वसूला ना जाए अनूपपुर जिला में कुछ नगर पालिका क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में लग रहे क्षेत्री बाजारों में बैठकी वसूला जा रहा है वह बंद हों जिला प्रशासन उचित व्यवस्था बनाए। इस तरह सेकई सूत्रीय मांगों को लेकर  ज्ञापन भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संभागीय अध्यक्ष शहडोल एलजी बबलू पंडित निज निवास जिला अनूपपुर में कार्यकर्ताओं के साथ सोपे ज्ञापन साथ में ही जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर द्विवेदी उपाध्यक्ष धनीराम सिंह मार्को तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह मंत्री विक्रम सिंह बाली सिंह सरपंच खेतगांव गुप्ता जी चोकान एवं सैकड़ो के संख्या में जिला व तहसीलों के पदाधिकारी, मातृशक्ति व किसान मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget