संस्कारधानी जबलपुर अलविदा छोटी लाइन ट्रेन कृति भेंट की


        जबलपुर -  संस्कारधानी जबलपुर से गोंदिया छोटी लाइन ट्रेन चलती थी जो कि विकास की गंगा में बड़ी लाइन में परिवर्तित हो गई। अलविदा छोटी लाइन ट्रेन यह कृति उन्होंने ट्रेन बंद होने के तत्काल बाद लिख कर अपने कस्बे से गुजरने वाले  ट्रेन के आत्मीय भावों को अभिव्यक्त करने की कोशिश की है।

          मेट्रो यात्रा के समयकाल में छोटी लाइन पर कृति प्रकाशित करना और छोटी लाइन पर भावाकुल हो जाना संवेदनशील मन का ही प्रतीक है। कवि - कथाकार अजय बोपचे ने छोटी लाइन ट्रेन के माध्यम से जो भाव चित्र उकेरे हैं वह उनके रचनात्मक और संवेदनशील मन का परिणाम है। इस कृति में रचनाकार छोटी लाइन ट्रेन के माध्यम से आत्मकथा स्वरूप ट्रेन, यात्री, खोमचे वाले, प्रकृति आदि के संबंध में अविस्मरणीय संस्मरण भाव अभिव्यक्त किए हैं।

         संस्कारधानी जबलपुर में घंसौर निवासी अजय बोपचे ने अपनी कृति अलविदा छोटी लाइन ट्रेन कवि संगम त्रिपाठी को भेंट की।

           गाड़ी बुला रही है

           सीटी बजा रही है

            चलना ही जिंदगी है

             देखो वो जा रही है......

आदेश के बाद भी सरपंच, सचिव उपयंत्री,सहायक यंत्री से नही हुई वसूली आदेश सिर्फ कागजों में सिमटा

*आदेश की धज्जियां उड़ाते भ्रष्टाचारियो के हौसले बुलंद, कलेक्टर से हुई शिकायत*


अनूपपुर/कोतमा

जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के विरूद्ध 4.85 लाख के खेत तालाब स्वीकृति के दुरुपयोग पर बेलियाबड़ी निवासी बिनोद पाण्डेय ने कलेक्टर को शिकायत की थी। जिसके बाद खेत तालाब मामले की जांच के आदेश हुए थे। जांच के आदेश होने के बाद जनपद पंचायत बदरा के मनरेगा अधिकारी द्वारा जांच की जिसकी कुल व्यय राशि 3.40 लाख का शासन के  राशि का  खेत तालाब निर्माण  मैं दुरूपयोग हो पाया गया, उस समय के तत्कालीन सहायक यंत्री एम.के. एक्का, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा रिन्कू सोनी व तत्कालीन सरपंच बेलिया बड़ी गुड़िया बाई व तत्कालीन सचिव वीरभद्र जोशी से 3.40 लाख का समानुरूप राशि 85-85 हजार की वसूली के आदेश अपर कलेक्टर विकास एवं विहित अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया द्वारा जारी किए गया था। संबंधितों को जिला पंचायत अनूपपुर के खाते में वसूली राशि सात दिवस के अन्दर जमा करने हेतु आदेशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में धानवती पिता ददन सिंह निवासी ग्राम पकरिया ग्राम पंचायत लामाटोला जिनका जॉब कार्ड क्रमांक-02/31-ए है, जो ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के निवासी नही हैं और न ही ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के जॉब कार्डधारी हैं। उन्हें ग्राम पंचायत के निवासी नही होने के बाद भी मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब की स्वीकृति दी गई। इस संबंध में दोषी संबंधित जनों के विरूद्ध जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके पश्‍चात् भी इनके द्वारा न तो जवाब दिया गया और न ही उपस्थित हुए। जिस पर जिला पंचायत के विहित अधिकारी अपर कलेक्टर विकास द्वारा राशि वसूली के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन आज दिनांक तक वसूली राशि जमा नहीं की गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत द्वारा  शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों का नियम एवं आदेशों की  अवहेलना लगातार करते हुए जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है। इस मामले पर जिला प्रशासन को भी जानकारी होने के बावजूद भी हाथ पर हाथ रखकर बैठी है इस तरह के लाखों की वसूली अधर पर लटका हुआ है। अब देखना यह है कि इन भ्रष्टाचारियों पर कब तक कार्यवाही की जाएगी या यह वसूली का आदेश महज एक कागज ही रह जायेगा।

एंट्री वसूली के नाम पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के वाहन चालक के साथ चेक पोस्ट पर हुई मारपीट

*लोकेंद्र के गुर्गे करते हैं अवैध वसूली, नाराज लोगो ने थाना के सामने धरने पर बैठे*


अनूपपुर/जैतहरी

जैतहरी थाने में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य के ट्रक चालक से जैतहरी के खूटाटोला चेक पोस्ट में मारपीट किए जाने की मांग को लेकर जैतहरी थाने में धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे तक धरने पर बैठने के पश्चात इस मामले में पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया।

मामले के संबंध में बताया गया कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य का ट्रक क्रमांक सीजी 10 जीपी 7939 जो कि एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ओपन कास्ट से कोयला लेकर के अकलतरा जा रहा था। जहां जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटा टोला अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालक नरेंद्र वैश्य के वाहन को एंट्री वसूली के लिए रोक लिया गया।

जिसके बाद वाहन के सभी दस्तावेज पूरे होने पर वाहन चालक ने वाहन को जाने देने के लिए कहा, जिस पर कर्मचारियों ने मारपीट करते हुए वाहन के दस्तावेज ले लिए साथ ही ट्रक को भी वहां से नहीं जाने दिया। जिसकी शिकायत शनिवार को वाहन चालक के द्वारा जैतहरी थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर अपराध दर्ज न करने पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य, स्थानीय भाजपा नेता आनंद अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए और जैतहरी पुलिस की कार्रवाई के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। 

*लोकेंद्र गुर्गों के दम पर करवाता है अवैध वसूली*

लोकेंद्र नाम का व्यक्ति जो चेक पोस्ट का कर्मचारी नही है वह अपने लठैतों गुर्गों के दम पर चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करवाता है। लोग बताते हैं कि लोकेंद्र के ऊपर बड़े अधिकारियों की छत्रछाया होने के कारण कोई कार्यवाही नही होती है। लोकेंद्र दिन दहाड़े रात के अंधेरे में डोला व खूँटाटोला चेक पोस्ट पर वाहन चालकों की जेब मे डाका मारता है। लोकेंद्र प्रतिदिन लाखो की वसूली करके अपने ऊपर बैठे आकाओं को पहुँचाता हैं। लोकेंद्र के पास और कोई काम न होने के कारण अपने आकाओं के रहमो करम पर जी रहा है। और अपना जमीर को गहन रख दिया है। यह भी बताया जा रहा है लोकेंद्र दोनों चेक पोस्ट ठेके में लेकर चला रहा है।

*आश्वासन मिलने के पश्चात समाप्त हुआ आंदोलन*

भाजपा नेताओं के द्वारा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने के लगभग 2 घंटे के पश्चात इस मामले पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज करने का आश्वासन दिए जाने पर भाजपा नेताओं ने धरना समाप्त किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget