एंट्री वसूली के नाम पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के वाहन चालक के साथ चेक पोस्ट पर हुई मारपीट
*लोकेंद्र के गुर्गे करते हैं अवैध वसूली, नाराज लोगो ने थाना के सामने धरने पर बैठे*
अनूपपुर/जैतहरी
जैतहरी थाने में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य के ट्रक चालक से जैतहरी के खूटाटोला चेक पोस्ट में मारपीट किए जाने की मांग को लेकर जैतहरी थाने में धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे तक धरने पर बैठने के पश्चात इस मामले में पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया।
मामले के संबंध में बताया गया कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य का ट्रक क्रमांक सीजी 10 जीपी 7939 जो कि एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ओपन कास्ट से कोयला लेकर के अकलतरा जा रहा था। जहां जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटा टोला अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालक नरेंद्र वैश्य के वाहन को एंट्री वसूली के लिए रोक लिया गया।
जिसके बाद वाहन के सभी दस्तावेज पूरे होने पर वाहन चालक ने वाहन को जाने देने के लिए कहा, जिस पर कर्मचारियों ने मारपीट करते हुए वाहन के दस्तावेज ले लिए साथ ही ट्रक को भी वहां से नहीं जाने दिया। जिसकी शिकायत शनिवार को वाहन चालक के द्वारा जैतहरी थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर अपराध दर्ज न करने पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य, स्थानीय भाजपा नेता आनंद अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए और जैतहरी पुलिस की कार्रवाई के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
*लोकेंद्र गुर्गों के दम पर करवाता है अवैध वसूली*
लोकेंद्र नाम का व्यक्ति जो चेक पोस्ट का कर्मचारी नही है वह अपने लठैतों गुर्गों के दम पर चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करवाता है। लोग बताते हैं कि लोकेंद्र के ऊपर बड़े अधिकारियों की छत्रछाया होने के कारण कोई कार्यवाही नही होती है। लोकेंद्र दिन दहाड़े रात के अंधेरे में डोला व खूँटाटोला चेक पोस्ट पर वाहन चालकों की जेब मे डाका मारता है। लोकेंद्र प्रतिदिन लाखो की वसूली करके अपने ऊपर बैठे आकाओं को पहुँचाता हैं। लोकेंद्र के पास और कोई काम न होने के कारण अपने आकाओं के रहमो करम पर जी रहा है। और अपना जमीर को गहन रख दिया है। यह भी बताया जा रहा है लोकेंद्र दोनों चेक पोस्ट ठेके में लेकर चला रहा है।
*आश्वासन मिलने के पश्चात समाप्त हुआ आंदोलन*
भाजपा नेताओं के द्वारा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने के लगभग 2 घंटे के पश्चात इस मामले पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज करने का आश्वासन दिए जाने पर भाजपा नेताओं ने धरना समाप्त किया।