सांसद हिमाद्री पर भाजपा ने जताया भरोसा बाकी नेता टिकट की दौड़ से हुए बाहर


*सांसद का सपना देखने वाले भाजपा के नेताओ को लगा जोर का झटका*

अनूपपुर

भाजपा ने सांसद हिमांद्री सिंह पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर 2024 लोकसभा के लिए मैदान में उतारा हैं। 37 वर्षीय हिमांद्री सिंह की शिक्षा बीए तक रहीं। राजनैतिक रूप में पिता दलबीर सिंह कांग्रेस से केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं माता राजेशनंदनी सिंह विधायक और सांसद रहीं। हिमांद्री सिंह कांग्रेस से भी सांसद का चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने भाजपा से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी। एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया हैं। सांसद हिमाद्री का टिकट फाइनल होते ही कुछ ही समर्थकों के बीच उत्साह देखने को मिला कहीं खुशी, कहीं गम कर रहा माहौल। सांसद हिमाद्री सिंह तीसरी बार लोकसभा चुनाव के मैदान पर अपनी किस्मत आजमाएंगी। हिमाद्री भाजपा संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

सांसद का सपना देखने वाले नेताओं को लगा झटका*

कई माह से शहड़ोल संसदीय सीट से भाजपा के कुछ नेता टिकट की दौड़ में अपनी जगह बनाए हुए थे। मगर शहड़ोल संसदीय सीट से हिमाद्री का नाम तय होते ही उन सभी नेताओं को जोर का झटका लगा है। जो नेता इस सीट से चुनाव लड़ने का सपना इसलिए देख रहे थे कि लोकसभा चुनाव में भी अभी हाल में हुए विधानसभा के नतीजों से साफ पता चल रहा है लोकसभा में भी मोदी फैक्टर चलने वाला है जिसे भी टिकट मिलेगी वह आसानी से जीत जाएगा। अन्य नेताओं को टिकट नही मिलने से अब 5 वर्ष तक तो उनका सांसद का सपना पूरा नही होने वाला है। उन नेताओं के चाहने को भी निराशा हाथ लगी है।

*कांग्रेस से भाजपा में हुई थी शामिल*

हिमाद्री सिंह लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं। इससे पहले वो कांग्रेस में थीं। भाजपा नेता नरेंद्र मरावी से शादी के बाद वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी। सितंबर 2017 में हिमाद्री सिंह ने भाजपा नेता नरेंद्र मरावी से शादी की। मार्च 2019 में हिमाद्री सिंह भाजपा में शामिल हुई थी। 2019 में हुए चुनाव में हिमाद्रि सिंह ने लगभग साढ़े चार लाख वोट से चुनाव जीतकर रिकार्ड बनाया था। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रमिला सिंह को चुनाव हराया था।

*सांसद के चुनाव में मिली थी हार*

हिमांद्री सिंह ने कांग्रेस से पहली बार राजनीति में कदम रखा था तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हिमाद्री सिंह को प्रत्याशी बनाया था। 1 जून को सांसद दलपत सिंह परस्ते का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो जाने के बाद से शहडोल सीट खाली हो गई थी, यह चुनाव हिमाद्री भाजपा के ज्ञान सिंह से हार गई थीं। 

वन रक्षक ही बना जंगल का भक्षक डिप्टी रेंजर व वन रक्षक उजाड़ रहे हैं जंगल

*शिकायत के बाद भी नही हो रही है कार्यवाही, चोर सिपाही मिलकर दे रहे हैं अंजाम*


अनूपपुर/कोतमा

वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार डिप्टी रेंजर विनोद कुमार मिश्रा एवं धुरवासिन कोटमी कक्ष क्रमांक RF 442 बीट प्रभारी सोमपाल सिंह के लापरवाही व सौदेबाजी से जंगल उजड़ रहा है जंगल को इनके द्वारा काफी क्षति पहुंचाई जा रही है जंगल को नूकसान पहुंचाने वालो का वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर सहयोग करते हैं। कोटमी जंगल में चोर सिपाही एक दूसरे के सहयोगी बने हुए हैं उच्च अधिकारियों को तत्काल ऐसे लापरवाही करने कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए लेकिन कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है कहीं नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों को कोटमी धुरवासिन के जंगलों के लकड़ी बेचने में हाथ तो नही है, जिससे कार्यवाही नहीं किया जा रहा है चोर सिपाही दोनों लोगो अपने आप को साफ सुथरा दिखाने के प्रयास में जुटे हुए हैं जबकि दोनों वन अपराधी है दोनों कर्मचारी एवं अधिकारी को वन बीट एवं सर्किल से हटा देना चाहिए इनके रहने से जंगल को है खतरा शासन इनको रक्षक बनाकर तैनात किया है लेकिन ये भक्षक का कार्य करते हैं ये पूरी जंगल के सूखा पेड़ कटवाकर बेचने का काम कर रहे हैं काटे हुए पेड़ के ठूठ को पुराना बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। शिकायत का किसी के ऊपर कोई असर नही होता हैं। नवागत वन मंडलाधिकारी अनूपपुर द्वारा जिला स्तर जांच टीम गठित किया गया है जिसमे शिकायतकर्ता की निगाहें टिकी हुई है जिससे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।

न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता थाना प्रभारी नही कर रहे कार्यवाही

*अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के हस्तक्षेप के बाद हुई थी एफआईआर दर्ज*

*मिलीभगत कर आरोपी को बचाने का टीआई ब्योहारी पर लगा आरोप*


शहडोल 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा महिलाओं के शोषण के विरुद्ध नित-नए कानून बनाकर उनके साथ हो रहे अत्याचार को लेकर आए दिन कड़े कानून बनाये जा रहे हैं यंहा तक कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर के लाडली बहनों को अपना भैया बताकर मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बना ली लेकिन उन्ही बहनों के साथ अत्याचार पर अत्याचार होता जा रहा है लेकिन कोई भइया आज सुनने को तैयार नही हो रहा है। पूरे मामले में पीड़िता शहडोल जिले के ब्योहारी तहसील के ग्राम सरसी की निवासी है। जिसके साथ उसी गांव का निवासी रिशी उर्फ अर्पण द्विवेदी पिता रमेश द्विवेदी के द्वारा जो सामाजिक दृष्टिकोण से पीड़िता  का रिश्तेदार भी है के द्वारा आवेदिका के साथ शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किये जाने का मामला प्रकास में तब आया जब आरोपी पीड़िता के साथ अत्याचार करने के बाद शादी करने से इंकार करते हुए दूरियां बना लिया और पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने लगी।

*थाना पपौन्ध की पुलिस ने झाड़ा *

बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि मेरे द्वारा गांव के नजदीक ही थाना क्षेत्र पपौन्ध में शिकायत किये जाने को लेकर आवेदन दिया गया तो पपोन्ध पुलिस द्वारा मेरी शिकायत की सुनवाई न करते हुए पूरे मामले को दर किनार कर घटना के प्रथम दिन ब्योहारी नगर में घटित होने एवं महिला विवेचक न होने की बात कहकर मुझे वहां से भगा दिया गया एवं ब्योहारी में शिकायत किये जाने की बात कही गई ।

*पुलिस भी नही लिख रही थी एफआईआर*

पीड़िता ने बताया कि क्षेत्रीय थाना पपौन्ध से थक हार कर जब मै आवेदन लेकर थाना ब्योहारी पहुंची तो वहाँ पुलिस द्वारा शिकायत एवं एफआईआर को लेकर कई दिनों तक क्षेत्रीय थाने में शिकायत किये जाने को लेकर टालने के काम किया गया इतना ही नही पीड़िता ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि दोनों थानों की पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के पहले शिकायत को सुनकर आरोपी से संपर्क मुलाकात कर मिली भगत कर ली गई। और पीड़िता दर दर भटकती रही

*एडीजीपी से मुलाकात के बाद हुई एफआईआर*

पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने जब परेशान होकर पुलिस हाई कमान सम्भाग शहडोल पहुंच डीसी सागर से मुलाकात कर अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर बताया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए जब पुलिस हाईकमान द्वारा निर्देशन करते हुए ब्योहारी पुलिस को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की बात कही गई तब कही जाकर ब्योहारी पुलिस के द्वारा बिना मन के बड़े दवाब में अपराध धारा 376,376(2) (n), 506 ता. के तहत मामला पंजीबद्ध  किया गया।

*ये है पीड़िता की शिकायत*

दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़िता के साथ आरोपी रिसी द्विवेदी उर्फ अर्पण के द्वारा शादी का झांसा देकर गलत काम (बलात्कार) होने संबंध में ग्राम सरसी थाना पपौध की रहने वाली हूँ। मेरे विवाह बिच्छेद होने पर माँ पिता के साथ रह रही हूँ। गाँव का अर्पण द्विवेदी उर्फ रिशी द्विवेदी पिता रमेश द्विवेदी है, जिसका हमारे घर से अच्छे संबंध थे हमारे घर रिशी द्विवेदी आता जाता रहा है उस पर विश्वास करती थी 06.06.2022 को करीब 02.00 बजे दिन मै अपने निजी काम से ब्यौहारी आयी थी वापस घर लौटते समय रिशी उर्फ अर्पण द्विवेदी रास्ते मे मिल गया बोला कहाँ जा रही हो मै बोली घर जा रही हूँ तब बोला की अभी बस नही है तब तक मेरे घर रूम चलकर कुछ खा पी लीजिये साधन न मिलने से रूम चली गई थी। उत्कृष्ट स्कूल के पीछे गुप्ता के मकान का कमरा है गई।

*चाय बनाने गई तो किया अत्याचार*

पीड़िता ने बताया कि वाहन न मिलने की वजह से रिसी उर्फ अर्पण के किराए के मकान में गई  पीड़िता को अर्पण ने बोला की चाय बना दीजिये चाय बना रही थी अर्पण द्विवेदी पीछे से आकर मेरे सीने मे हाथ लगाकर मुझे जकड़कर पकड़ लिया चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई वहाँ नही था जो  मेरे साथ हो रहे जबरदस्ती से मुझे बचा सके

*पीड़िता को आरोपी से यह नही थी उम्मीद*

पीड़िता ने शिकायत में यह भी उल्लेख की की मेरे गांव का निवासी दूर का रिश्तेदार होने की वजह से मैंने कभी सोचा भी नही था कि अर्पण उर्फ रिसी पुत्र रमेश द्विवेदी के द्वारा मेरे साथ इतना घिनौना कृत्य किया जाएगा जबकि मैं बोली भी  रिशी मुझे ये तुमसे उम्मीद नहीं थी की इतना घृणित कृत्य करोगे बोली की मै तुम्हारी शिकायत करूँगी तब वह हाथ पैर जोडकर बोलने लगा की मैं तुमसे शादी करूँगा। उसने यह भी कहा कि मैं पुराने सरसी से ही तुमको चाहता था घर के डर से नहीं बोल पा रहा था आज मेरी इच्छा पूरी हो गयी तुम्हे जीवन भर शादी करके साथ रखूँगा। उसने कहा की मैं अपने परिवार से शादी की बात करूँगा तुम्ही से ही शादी करूँगा  यही विश्वास दिलाते हुए मेरे साथ लगातार कई बार अर्पण द्विवेदी गलत किया गया। पीड़िता ने बताया कि जब मेरे द्वारा कहा गया कि अर्पण तुम शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत किये हो अब शादी न कर धोखा दे रहे हो मैं तुम्हारे विरूद्ध रिपोर्ट करूँगी तब मुझे धमकी दिया की बोली तो तुझे व तेरे घरवालो को जान से खतम कर दूँगा ।

*जान से मारने की मिल रही है धमकी*

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा की ब्योहारी पुलिस के द्वारा पुलिस हाईकमान संभाग शहडोल डीसी सागर के हस्तक्षेप के बाद दवाब समझकर मामला पंजीबद्ध तो कर लिया गया है लेकिन आरोपी एवं उसके परिजनों से मिलीभगत कर उसके विरुद्ध बिलकुल गिरफ्तारी व अन्य कार्यवाही नही की जा रही बल्कि आरोपी को अग्रिम जमानत कराये जाने को लेकर मौका देते हुए मदद किया जाने का अवसर दिया जा रहा है, वही पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा लगातार जान से मारने एवं परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी जा रही है । जिसे लेकर मेरा पूरा परिवार दहशत के माहौल में जिंदगी जीने को मजबूर है।

*न्याय की लगाई गुहार*

शादी के झांसे में फंसाकर लगातार दुष्कर्म की पीड़ा सही सरसी निवासी पीड़िता ने  न्याय पाए जाने के लिए भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के लाडली बहनों के भैया शिवराज सिंह चौहान सहित राज्यपाल,मानव अधिकार आयोग, महिला उत्पीड़न के अध्यक्ष ,व पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक से अपने साथ हुए अत्याचार के विरुद्ध न्याय गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने एवं पक्षपात कर रहे भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget