नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगी आयोजित, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होगी जांच


अनूपपुर 

जिले के कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अस्थमा गैस बीपी शुगर आंख आदि के परीक्षण के लिए नगर परिषद बरगवां में 4 मार्च 2024 सुबह 11:00 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है परिषद प्रांगण में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुक्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद बरगवा  क्षेत्र में आने वाले कई ग्रामों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी उन्हें कई दिनों से मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने तय किया की इस विषय में कुछ पहल करनी चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

 जमीन के हिस्सा बांट व कब्जा को लेकर मारपीट करने वाले आरोपीगण को कारावास


अनूपपुर

न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला अनूपपुर, के न्‍यायालय से प्रकरण क्र0 1228/19, थाना जैतहरी के अपराध क्रमांक 273/19 अन्‍तर्गत धारा 323 धारा 325 एवं सहपठित धारा 34 के आरोपीगण 1. मोतीलाल राठौर पिता रामखेलावन राठौर, वर्तमान आयु-48 वर्ष 2. अनिल उर्फ गुड्डू राठौर, पिता मोतीलाल राठौर, वर्तमान आयु-27 वर्ष, 3. अजय कुमार राठौर पिता मोतीलाल राठौर, वर्तमान आयु-29 वर्ष, 4. विद्या बाई उर्फ भूरी राठौर पति मोतीलाल राठौर वर्तमान उम्र-43 वर्ष सभी निवासी-ग्राम मुण्डा चुहिराटोला, थाना-जैतहरी, जिला अनूपपुर (म0प्र0) को धारा 323 सहपठित धारा 34 के लिये 06-06 माह एवं धारा 325 सहपठित धारा 34 के लिये 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल छह हजार रू. अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है। मामले में राज्‍य की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री विशाल खरे ने पैरवी की है। मामले की जानकारी इस प्रकार है दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को रात्रि 08:00 बजे अभियुक्तगण मोतीलाल राठौर भूरी बाई राठौर अजय राठौर व गुड्डू राठौर पुश्तैनी जमीन के हिस्सा बांट व कब्जा को लेकर फरियादी नारायण राठौर के घर के पास आकर उसे मां-बहन की गंदी-गदी गालियां दे रहे थे जब फरियादी के द्वारा गाली देने से मना किया गया तो मोतीलाल ने लोहे की टांगी से तथा अजय राठौर व गुड्डू ने डंडा से फरियादी नारायण राठौर के साथ मारपीट की। घटना में जब फरियादी नारायण की पत्नी शांति बाई बीच-बचाव करने आयी तो उसे भूरी बाई ने धक्का देकर जमीन में गिरा दिया था जिससे उन्हें चोंटें आयी थीं इसके बाद अभियुक्तगण जान से खत्म करने की धमकी देकर घटनास्थल से चले गये थे।  फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैतहरी द्वारा अपराध क्रमांक 273/19 धारा 294 323 506 भाग-2 325 34  भा.दं.वि. दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अन्वेषण उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां विचारण पश्‍चात न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषी पाते हुए उपरोक्‍त दण्‍ड से दण्डित किया है।

 शहडोल संभाग को मिली पासपोर्ट की सौगात, केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कार्यालय का किया शुभारंभ

आमजन को पासपोर्ट सुविधा से आवागमन होगी सुगम- केंद्रीय इस्पात मंत्री 


शहडोल 

राज्यमंत्री , इस्पात मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती आमजन को आवागमन में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से भोपाल, जबलपुर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पासपोर्ट हेतु दस्तावेज पेपरलेस होगा और 15 दिवस के अंदर डाक के माध्यम से लोगो के घर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को  तत्काल पासपोर्ट की जरूरत होती है तो 24 घंटे के अंदर भी प्रदान किया जाएगा इसकी भी व्यवस्था रहेगी। उक्त विचार आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति पासपोर्ट कार्यालय शहडोल के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। राज्यमंत्री, इस्पात मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज पासपोर्ट कार्यालय शहडोल का शुभारंभ फीता काटकर किया तथा कार्यालय का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने के उददेश्य से 15 नवम्बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई इस यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ लोगों को सीधा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि  वर्ष 2027 तक भारत, विश्व में 3 नंबर पर होगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हाइवे, जलमार्ग, रेल मार्ग जैसे अन्य आधुनिक सुविधाए आम जन को प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य रही है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से विद्यार्थियों, व्यवसायिकों व अलग- अलग क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट के  लिए भोपाल, जबलपुर, रायपुर नही जाना पडे़गा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए अनेको नवाचार कर रही है और केंद्र सरककार एवं राज्य सरकार लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेंतृत्व में भारत ने चाॅद पर जाकर झण्डा फहराया है, सीमाओं पर आंतकवाद पर लगाम, राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य किया गया है। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि शहडोल  में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती के लोगों को पासपोर्ट को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी विकास के नये आयाम निरंतर स्थापित किये जांएगे। शहडोल पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, बृजेेश कुमार भारतीय डाक सेवा पोस्ट मास्टर जनरल जबलपुर, भारतीय विदेश सेवा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चैरसिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महिला एवं वित विकास निगम अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, पूर्व विधायक प्रमिला सिंह, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर वंदना वैद्य, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, समाज सेवी कमलप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण व लोग उपस्थित थें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget