नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगी आयोजित, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होगी जांच
अनूपपुर
जिले के कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अस्थमा गैस बीपी शुगर आंख आदि के परीक्षण के लिए नगर परिषद बरगवां में 4 मार्च 2024 सुबह 11:00 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है परिषद प्रांगण में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुक्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद बरगवा क्षेत्र में आने वाले कई ग्रामों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी उन्हें कई दिनों से मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने तय किया की इस विषय में कुछ पहल करनी चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।