कार्डियोलॉजिस्ट महेंद्र सामल आदित्य हॉस्पिटल में, इलाज पर विशेष छूट, गंभीर बीमारियों के प्रभावी उपचार व परामर्श


शहड़ोल

जिला मुख्यालय शहड़ोल में स्थित आदित्य हॉस्पीटल में समय समय पर गंभीर बीमारियों के लिए लगातार कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इसके साथ ही इस समय आदित्य हॉस्पिटल में सभी प्रकार के इलाजो में विशेष छूट दिया जा रहा है। इन गंभीर बीमारी जैसे घबराहट एवं पसीना आना, छाती में दर्द होना, बार बार चक्कर आना,श्वास एवं दमा संबंधी कोई भी समस्या,  चलने में सांस फूलना, खांसी में बलगम आना, लंबे समय से सर्दी जुकाम रहना, मौसम बदलने से सांस फूलना, मधुमेह संबंधित कोई भी समस्या, अधिक भूख लगना, बार बार पेशाब आना, जोड़ों मे दर्द रहना, घाव का ना भरना,  पेट एवं गुर्दा संबंधी  कोई भी समस्या,  गैस एवं कब्जियत की समस्या, सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी, वायरल इंफेक्शन, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, धड़कन या चक्कर आना,हृदय एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई भी समस्या, पेशाब का कम होना, चेहरे में सूजन आना, भूख ना लगना इत्यादि, इन बीमारियों को ना करें नजरंदाज न करके इन बीमारियों का सही रूप से इलाज समय पर करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले।

डॉ महेंद्र कुमार सामल एम.डी., डी.एम., डी.एन.बी.(कार्डियोलॉजी) 25 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में उपलब्ध रहेंगे। जिन मरीजो को हृदय रोग के लक्षणउच्च रक्त चाप, सीने में दर्द एवं जकड़न, हृदय की धमनियों में रुकावट, थकावट एवं चक्कर आना, बच्चों के दिल में छेद होना जैसी समस्या हो या एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सी आर टी संबंधित कार्य हो आकर डॉक्टर से जरूर मिले।

आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर कॉल करें-  9770900732, 977090073





महिला, किसान, मजदूरों का संघर्ष का हुआ असर, माइक्रो फाइनेंस कंपनी व दलालों पर मामला पंजीबद्ध 


अनूपपुर/जैतहरी

राज्य एवं केंद्र सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, देश विरोधी , विनाशकारी नीतियों के खिलाफ अनूपपुर जिले के बस स्टैंड जैतहरी में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन सीटू, मध्य प्रदेश किसान सभा, जनवादी महिला समिति एवं आदिवासी एकता महासभा के नेतृत्व में चलाया गया ।

यह आंदोलन देश में चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर किया गया था । जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर के चार दिवसीय आंदोलन किया गया था । स्थानीय मुद्दों में से माइक्रोफाइनेंस कंपनी एवं दलालों के मिली भगत से 40 से 50 महिलाओं के साथ छल कपट एवं धोखाधड़ी करके लाखों रुपए उनके सिर में कर्ज का बोझ मढ दिया गया था , जिस पर संलिप्त लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध करने एवं महिलाओं को कर्ज से मुक्ति दिलाने की मांग की गई थी। अंततः पुलिस थाना जैतहरी में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर बनी हुई है एवं जनता का संघर्ष में विश्वास बढ़ती जा रही है । संघर्ष में प्रमुख रूप से संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर महासचिव सहस राम चौधरी कोषाध्यक्ष रमेश सिंह राठौर ,मध्य प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष रमेश सिंह राठौर ,आदिवासी एकता महासभा के तेरसु सिंह गॉड, जनवादी महिला समिति के पर्वती राठौर सहित ओम प्रकाश राठौर ललन सिंह राठौर ,राजकुमार राठौर, मोती लाल रजक, राजेन्द्र सिंह राठौर, रामाधार राठौर,रेखा राठौर ,सरस्वती राठौर, गुलाब बाई चौधरी, राधा राठौर , सहित दर्जनों कार्यकर्ता का सहयोग सराहनी रहा है। माकपा के जिला सचिव कामरेड भगवान दास राठौर ने आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं का सराहना करते हुए क्रांतिकारी अभिवादन किया एवं मीडिया के मित्रों का आन्दोलन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला महिला का शव, आत्महत्या या हत्या पर उलझी मामले की गुत्थी

*पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया आत्महत्या, दरवाजा बंद कर की गई महिला की हत्या पति ने लगाया आरोप*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत कमलनगर  वार्ड न.12 में लगभग 27 वर्षीय एकता महरा का फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। पति द्वारा पुलिस को उक्त मामले की सूचना दी गई।  वह पूरे मामले को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले को आत्महत्या बताया गया है। वही अवैध संबंध उक्त मृत्यु का कारण बताया जा रहा है। मृतक महिला के पति ने 6 लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं वही रामनगर पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ की जा रही है। वहीं पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है उनके द्वारा ही एकता मेहरा की हत्या की गई है। 

*पति ने लगाया हत्या का आरोप*

मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया है कि पास में ही निवास करने वाले एक ही परिवार के 6 आरोपियों पर हत्या के आरोप लगाए हैं जिनमें से  मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा, ललिता कुशवाहा पर हत्या के आरोप लगाए हैं पति के कथन के अनुसार आरोपियों द्वारा बाहर से दरवाजा बंद कर महिला की हत्या की गई है। वहीं मृतका के दो माह के बच्चों को पड़ोसी के यहां देकर उनका भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था जिसके वाद महिला के सिर के बाल भी काट दिए गए हैं। सुबह पंचनामा बनाने की कार्यवाही की गई वहीं हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने चार आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। वही इस संबंध में जब रामनगर पुलिस से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि  एकता महारा उम्र 27 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर 168 कमलनगर वार्ड नंबर 12 में रहती है और प्रारंभिक जांच में पाया गया की एकता महरा के चाल चलन एवं चरित्र को लेकर उसके घर में जाकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और उसके बाल भी काट दिए गए जिससे वह आत्महत्या कर ली है वही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर महिला पुलिस डॉक्टरों की टीम से पीएम करने हेतु भेजा गया है।

*जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकता है खुलासा*

रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के शव मिलने की घटना हुई  शव मिलने के बाद मृतक के पति ने पुलिस को सूचना दी, रात्रि 8:00 बजे तक महिला का शव मिला लेकिन पंचनामे की कार्रवाई सुबह हंगामा होने के बाद की गई जिससे पुलिस की कार्यवाही पर परिवार जनों ने असंतोष व्यक्त किया है वही पति द्वारा आरोप लगाया गया है कि महिला के गुप्तांग में मिर्ची पाउडर  डालने जैसा घिनौना काम किया गया है जिस पर पति ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, पति द्वारा लगाए गए आरोप की निष्पक्ष जाच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget