महिला, किसान, मजदूरों का संघर्ष का हुआ असर, माइक्रो फाइनेंस कंपनी व दलालों पर मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर/जैतहरी
राज्य एवं केंद्र सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, देश विरोधी , विनाशकारी नीतियों के खिलाफ अनूपपुर जिले के बस स्टैंड जैतहरी में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन सीटू, मध्य प्रदेश किसान सभा, जनवादी महिला समिति एवं आदिवासी एकता महासभा के नेतृत्व में चलाया गया ।
यह आंदोलन देश में चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर किया गया था । जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर के चार दिवसीय आंदोलन किया गया था । स्थानीय मुद्दों में से माइक्रोफाइनेंस कंपनी एवं दलालों के मिली भगत से 40 से 50 महिलाओं के साथ छल कपट एवं धोखाधड़ी करके लाखों रुपए उनके सिर में कर्ज का बोझ मढ दिया गया था , जिस पर संलिप्त लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध करने एवं महिलाओं को कर्ज से मुक्ति दिलाने की मांग की गई थी। अंततः पुलिस थाना जैतहरी में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर बनी हुई है एवं जनता का संघर्ष में विश्वास बढ़ती जा रही है । संघर्ष में प्रमुख रूप से संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर महासचिव सहस राम चौधरी कोषाध्यक्ष रमेश सिंह राठौर ,मध्य प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष रमेश सिंह राठौर ,आदिवासी एकता महासभा के तेरसु सिंह गॉड, जनवादी महिला समिति के पर्वती राठौर सहित ओम प्रकाश राठौर ललन सिंह राठौर ,राजकुमार राठौर, मोती लाल रजक, राजेन्द्र सिंह राठौर, रामाधार राठौर,रेखा राठौर ,सरस्वती राठौर, गुलाब बाई चौधरी, राधा राठौर , सहित दर्जनों कार्यकर्ता का सहयोग सराहनी रहा है। माकपा के जिला सचिव कामरेड भगवान दास राठौर ने आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं का सराहना करते हुए क्रांतिकारी अभिवादन किया एवं मीडिया के मित्रों का आन्दोलन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
