कार्डियोलॉजिस्ट महेंद्र सामल आदित्य हॉस्पिटल में, इलाज पर विशेष छूट, गंभीर बीमारियों के प्रभावी उपचार व परामर्श
शहड़ोल
जिला मुख्यालय शहड़ोल में स्थित आदित्य हॉस्पीटल में समय समय पर गंभीर बीमारियों के लिए लगातार कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इसके साथ ही इस समय आदित्य हॉस्पिटल में सभी प्रकार के इलाजो में विशेष छूट दिया जा रहा है। इन गंभीर बीमारी जैसे घबराहट एवं पसीना आना, छाती में दर्द होना, बार बार चक्कर आना,श्वास एवं दमा संबंधी कोई भी समस्या, चलने में सांस फूलना, खांसी में बलगम आना, लंबे समय से सर्दी जुकाम रहना, मौसम बदलने से सांस फूलना, मधुमेह संबंधित कोई भी समस्या, अधिक भूख लगना, बार बार पेशाब आना, जोड़ों मे दर्द रहना, घाव का ना भरना, पेट एवं गुर्दा संबंधी कोई भी समस्या, गैस एवं कब्जियत की समस्या, सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी, वायरल इंफेक्शन, सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, धड़कन या चक्कर आना,हृदय एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई भी समस्या, पेशाब का कम होना, चेहरे में सूजन आना, भूख ना लगना इत्यादि, इन बीमारियों को ना करें नजरंदाज न करके इन बीमारियों का सही रूप से इलाज समय पर करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले।
डॉ महेंद्र कुमार सामल एम.डी., डी.एम., डी.एन.बी.(कार्डियोलॉजी) 25 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में उपलब्ध रहेंगे। जिन मरीजो को हृदय रोग के लक्षणउच्च रक्त चाप, सीने में दर्द एवं जकड़न, हृदय की धमनियों में रुकावट, थकावट एवं चक्कर आना, बच्चों के दिल में छेद होना जैसी समस्या हो या एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सी आर टी संबंधित कार्य हो आकर डॉक्टर से जरूर मिले।
आदित्य हॉस्पिटल शहड़ोल में रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर कॉल करें- 9770900732, 977090073
