पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओ को स्ट्रीट फुड वेंडर व हाऊस कीपिंग स्किल का दिया गया प्रशिक्षण


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याणिका बी एड कालेज प्रांगण में 27 नवंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक  मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रयास  से महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत आई जी एस के माध्यम से महेंद्राज स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्थानीय महिलाओं को पर्यटन आधारित भूमिकाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना यहाँ पर महिलाएं स्ट्रीट फूड वेंडर स्किल , हाउस कीपिंग स्किल तथा कंप्यूटर स्किल में लगातार प्रशिक्षित किए जा चुकी है । इस प्रशिक्षण में कुल महिलाए 60 प्रशिक्षीत की जा चुकी है । आगे अमरकंटक के इसी स्थल पर उद्यमितता , ई रिक्शा तथा बेकरी दिनांक 18 जनवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक कुल 50 महिलाओ को प्रशिक्षित किया जावेगा। इसी योजना के तहत आगे भी नए जॉब रोल में प्रशिक्षण हेतु टूरिस्ट फैसिल्टेटर गाइड स्किल , बैग मेकिंग स्किल तथा स्थानीय विद्यालयों एवम महाविद्यालयों के छात्राओ को जूडो कराटे , मार्शल आर्ट तथा लाठी संचालन आदि आत्म रक्षा का प्रशिक्षण भी शहडोल कलस्टर के शहडोल , बांधवगढ़ तथा अमरकंटक पर्यटन स्थलों पर यह प्रयास जारी रहेंगे । शहडोल कलस्टर के अंतर्गत शहडोल पर्यटन क्षेत्र में आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिए जा रहे है । अमरकंटक पर्यटन स्थल पर वर्तमान में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा महिला पर्यटकों की सुरक्षा तथा सुगमता हेतु किए जा रहे प्रयास में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इंडियन ग्रामीण सर्विस के माध्यम से महेंद्रास स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अजीत सोनी जी के द्वारा महिलाओं को स्ट्रीट फूड वेंडर तथा हाउसकीपिंग कम कुक का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा चुका है । इस योजना के अंतर्गत संचालित जॉब रोल स्ट्रीट फूड वेंडर की ट्रेनिंग कुशल ट्रेनर मैडम ममता पारस तथा हाउसकीपिंग कम कुक की ट्रेनिंग प्रशिक्षक अजीत सोनी के द्वारा बड़े ही सहज व सुगमता से समस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अजीत सोनी ने आगे बताया की इस प्रशिक्षण में अमरकंटक की क्षेत्रीय महिलाओं को स्ट्रीट फूड वेंडर तथा हाउसकीपिंग के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

अब तक अमरकंटक पर्यटन स्थल में एमपीटीबी तथा आईजीएस के माध्यम से यहां पर 15 छात्राएं बैग मेकिंग, 15 छात्राएं सेल्स रिटेल, 15 छात्राएं मल्टी टास्क स्टाफ, 15 छात्राएं कुकिंग स्किल, 20 छात्राएं स्ट्रीट फूड वेण्डर, 20 छात्राएं हाउस कीपिंग स्किल में प्रशिक्षित हो चुकी है । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा यह प्रयास प्रदेश के 50 पर्यटन स्थलों पर ( 20 संकुलो) के माधयम से किया जा रहा है।

दो हाथी का समूह ने तोड़ा ग्रामीण का दरवाजा, वनरक्षक के प्रयास से बचा एक आदिवासी का परिवार


 अनूपपुर

दो हाथियों का समूह जो विगत चार दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पूरी रात विचरण करता हुआ जैतहरी में स्थित मोजरबेयर प्लांट में पूरे दिन ठहरने बाद देर रात अमगवां,बेलिया गांव के किनारे से जैतहरी नगर के बेलिया फाटक मानसिंह धुर्वे जो अपने चार कमरे के ईट के बने मकान में पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रह रहा है, रात 12 के लगभग अचानक आंगन मे दो हाथी घर के पास आकर घर का दोनों दरवाजा तोड़ दिया जिससे डरे एवं सहमे मानसिंह एवं उनकी पत्नी व 2 पुत्री 1 पुत्र घर के अंतिम कमरे में छिप कर अपनी जान बचाई इस बीच हाथी के घर में प्रवेश की सूचना मिलने पर गोवरी बीट के वनरक्षक कुंदन कुमार शर्मा ग्रामीणों के साथ आंगन में खड़े दोनों हाथियों को भगाने के लिए फटाखा फोड़कर हल्ला करने पर हाथी आंगन से निकलने पर मानसिंह के परिवार को सुरक्षित बचाया, वनरक्षक शर्मा के प्रयास के कारण एक परिवार हाथियों के अचानक आ जाने से चपेट में आते-आते बच सका, हाथियों द्वारा मानसिंह के आंगन एवं घर में रखें धान को आहार बनाते हुए पड़ोस मे सीमेंट की बाउंड्री तोड़ते हुये भोला सिंह गोड के खेत में लगे मसूर एवं अरहर की फसल को 3 बजे रात तक खाते रहे, जिसके बाद हाथी अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग एवं रेलवे लाईन, तिपाननदी पार कर नदी के ऊपर गोबरी पंचायत के बेलिया में रहे सुदामा कोल के कच्चे मकान को सात माह के मध्य पांचवीं बार तोड़ते हुए पूरी तरह नष्ट कर दिया, सुबह दोनों हाथियों का समूह अपने अस्थाई स्थल गोवरी बीट के कक्ष क्र,302 में ठेगरहा के जंगल की झुरहीतालाब नामक स्थल पर पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, अब हाथियों के निरंतर आतंक के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं।

शिकार की तलाश में तेंदुआ पहुंचा जिला मुख्यालय खबर मिलते ही मौके पर पहुँचे डीएफओ


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 06 सामतपुर निवासी परमलाल राठौर के बाडी में बने गौशाला जिसमें अनेकों बकरियां बंधी हुई थी मे शनिवार की देर रात हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ को घर की बच्चियो द्वारा बाउंड्री वाल के ऊपर चलता हुआ देखा जिसकी जानकारी लगते ही खबर आग की तरह फैल गई तेंदुआ के दस्तक देने की जानकारी पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस के प्रजापति वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तब तक तेंदुआ उछल-कूद करता हुआ अदृश्य हो गया।

इस संबंध में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के नंबर 6 पार्षद गणेश रौतेल ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह को सूचना देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 6 सामतपुर से हर्री-बर्री जाने वाले मार्ग के मध्य परमलाल राठौर की एक पुत्री शनिवार की रात 8 बजे घर से लगे हुए बांड़ी की ओर गई बांड़ी से सटा हुआ उनके गौशाला जिसमें अनेको बकरियां रहती है उसके समीप बाउंड्री वांल के ऊपर एक जंगली जानवर जो तेंदुआ प्रजाति का है को चलते हुए कुछ दूर तक चल कर शौचालय के पास से कूद कर जाते हुए देखा तभी अन्य बच्चियों को बताते हुए देखते हुए हल्ला करने पर आस-पड़ोस के अनेकों लोग इकट्ठा हो गए जिसकी सूचना मिलने पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस के प्रजापति वन विभाग के मैदानी अमले के साथ मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के विचरण स्थल का निरीक्षण करते हुए संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि परमलाल राठौर जो अपने कई बकरियों को घर से कुछ दूर तिपान एवं सोननदी के बीच वन क्षेत्र में चराने के लिए ले जाते हैं के आसपास कहीं तेंदुआ ने बकरियों को देखा होगा जो अंधेरा होने पर बकरियों के शिकार के लिए परमलाल के बाडी में स्थित गौशाला तक पहुंच गया वह शिकार कर पाता इस बीच परिवार के सदस्यों द्वारा देख दिए जाने पर वह वापस चला गया होगा। डीएफओ ने परिजनों एवं अन्य नागरिकों को रात में सतर्कता बरतने व निगरानी रखते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग को सूचित करने का आग्रह किया, इस बीच कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 2 की पार्षद डॉ. संजय चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में मोहल्ला वासी तथा अनूपपुर नगर के नागरिक गण इकट्ठा हो गए।

ज्ञातव्य है कि हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ विगत कई दिनों से सामतपुर से लगे सोननदी के दूसरी ओर ग्राम पंचायत बरबसपुर के बरबसपुर,भोलगढ़, ग्राम पंचायत पोडी (मानपुर)खांडा के वनक्षेत्रों में कई दिनों से निरंतर विचरण करने एक नाटा एवं कई बकरियां का शिकार कर चुका है जिसे कई चरवाहहो ने मवेशियों को पकड़कर, घसीट कर जंगल की ओर ले जाते तथा पकडने दौरान मवेशियों को छुड़ाया भी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget