पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओ को स्ट्रीट फुड वेंडर व हाऊस कीपिंग स्किल का दिया गया प्रशिक्षण

पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओ को स्ट्रीट फुड वेंडर व हाऊस कीपिंग स्किल का दिया गया प्रशिक्षण


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याणिका बी एड कालेज प्रांगण में 27 नवंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक  मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रयास  से महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत आई जी एस के माध्यम से महेंद्राज स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्थानीय महिलाओं को पर्यटन आधारित भूमिकाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना यहाँ पर महिलाएं स्ट्रीट फूड वेंडर स्किल , हाउस कीपिंग स्किल तथा कंप्यूटर स्किल में लगातार प्रशिक्षित किए जा चुकी है । इस प्रशिक्षण में कुल महिलाए 60 प्रशिक्षीत की जा चुकी है । आगे अमरकंटक के इसी स्थल पर उद्यमितता , ई रिक्शा तथा बेकरी दिनांक 18 जनवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक कुल 50 महिलाओ को प्रशिक्षित किया जावेगा। इसी योजना के तहत आगे भी नए जॉब रोल में प्रशिक्षण हेतु टूरिस्ट फैसिल्टेटर गाइड स्किल , बैग मेकिंग स्किल तथा स्थानीय विद्यालयों एवम महाविद्यालयों के छात्राओ को जूडो कराटे , मार्शल आर्ट तथा लाठी संचालन आदि आत्म रक्षा का प्रशिक्षण भी शहडोल कलस्टर के शहडोल , बांधवगढ़ तथा अमरकंटक पर्यटन स्थलों पर यह प्रयास जारी रहेंगे । शहडोल कलस्टर के अंतर्गत शहडोल पर्यटन क्षेत्र में आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिए जा रहे है । अमरकंटक पर्यटन स्थल पर वर्तमान में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा महिला पर्यटकों की सुरक्षा तथा सुगमता हेतु किए जा रहे प्रयास में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इंडियन ग्रामीण सर्विस के माध्यम से महेंद्रास स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अजीत सोनी जी के द्वारा महिलाओं को स्ट्रीट फूड वेंडर तथा हाउसकीपिंग कम कुक का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा चुका है । इस योजना के अंतर्गत संचालित जॉब रोल स्ट्रीट फूड वेंडर की ट्रेनिंग कुशल ट्रेनर मैडम ममता पारस तथा हाउसकीपिंग कम कुक की ट्रेनिंग प्रशिक्षक अजीत सोनी के द्वारा बड़े ही सहज व सुगमता से समस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अजीत सोनी ने आगे बताया की इस प्रशिक्षण में अमरकंटक की क्षेत्रीय महिलाओं को स्ट्रीट फूड वेंडर तथा हाउसकीपिंग के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

अब तक अमरकंटक पर्यटन स्थल में एमपीटीबी तथा आईजीएस के माध्यम से यहां पर 15 छात्राएं बैग मेकिंग, 15 छात्राएं सेल्स रिटेल, 15 छात्राएं मल्टी टास्क स्टाफ, 15 छात्राएं कुकिंग स्किल, 20 छात्राएं स्ट्रीट फूड वेण्डर, 20 छात्राएं हाउस कीपिंग स्किल में प्रशिक्षित हो चुकी है । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा यह प्रयास प्रदेश के 50 पर्यटन स्थलों पर ( 20 संकुलो) के माधयम से किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget