खनिजों के अवैध उत्‍खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण में संलिप्‍त व्‍यक्तियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही 


अनूपपुर 

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा 15 दिसम्‍बर 2023 से 08 जनवरी 2024 तक आकस्मिक क्षेत्र भ्रमण कर वाहनों की नियमित चेकिंग कर अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस अवधि में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण में खनिज रेत के 13 प्रकरण, बोल्डर के 05 प्रकरण एवं गिटटी के 07 प्रकरण कुल 25 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार 10 लाख 450 रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है। अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया जाकर प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया है। उक्‍ताशय की जानकारी जिला खनि अधिकारी अनूपपुर ने दी है।

गांव में तेंदुआ ने किया बकरी का शिकार, एक माह में कई पालतू मवेशियों को बनाया शिकार, ग्रामीण दहशत में


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के नजदीक बरबसपुर गांव से लगे जंगल में विगत एक माह से हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ निरंतर विचरण कर रहा है जो एक माह के मध्य अनेकों पालतू मवेशियों को अपना शिकार बन चुका है शिकार किए गए कई बकरा-बकरियों का शव पशु मालिकों को प्राप्त न होने से वन विभाग द्वारा पशुहानि प्रकरण नहीं बना सके जबकि 30 दिसंबर को एक चार वर्ष के नाटा को जो अन्य मवेशियों के साथ चर रहा था को अचानक हमला कर घसीट कर जंगल के अंदर ले जाकर एक पेड़ में टांग दिया था। वही 09 जनवरी की शाम बरबसपुर गांव के वार्ड नंबर 02 निवासी राममिलन पिता स्व. छोटेलाल महरा जो अपने 15-20 मवेशियों जिसमे गाय-बैल के साथ बकरा-बकरी पड़ोसी दउआ राठौर के साथ फुटहाबांध के पास जगतसिंह के बगार भूमि में चरा रहे थे तभी अचानक लेन्टाना की झाड़ियो में घात लगाए बैठे तेंदुआ ने राममिलन के एक एक वर्ष उम्र की बकरी को पकडकर -झपटकर गर्दन में काट दिया हल्ला करने पर तेंदुआ बकरी को तड़पता छोड़ जंगल की अंदर चला गया घायल बकरी को पशुमालिक उपचार करने के लिए घर लाता तभी रास्ते में बकरी की मौत हो जाने पर देर शाम वन विभाग के वनरक्षक एवं पशु चिकित्सक को अवगत कराये जाने पर पंचनामा एवं पी,एम,की कार्रवाही की गई तेंदुआ आज भी बरबसपुर गांव से लगे जंगल में विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति निर्मित है यह तेंदुआ ग्रामीण चरवाहों को दौडाने एवं डराने का प्रयास भी करता है,ग्रामीण जन अपने पालतू मवेशियों को जंगल के किनारे ले जाकर चरा भी नहीं पा रहे हैं।

श्रुति बियानी बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर 

अगर लगन है तो सफलताएं कदम चूमती हैं। अनूपपुर की होनहार छात्रा कु.श्रुति बियानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन गई है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत का ही परिणाम है।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संत तुलसी मॉडल स्कूल अनूपपुर एवं हाई स्कूल कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक में पूरी की। इसके पश्चात नागपुर से सीए आर्टिकलशिप पूरी की।

कु.श्रुति बियानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु के साथ ही अपने दादा अशोक बियानी,दादी किरण बियानी, पापा विवेक बियानी एवं मम्मी जयश्री बियानी को देती है।उन्होंने कहा कि सभी ने मेरे को पढ़ाई के लिए सदैव आगे ही बढ़ाया।जिसका परिणाम अब जाकर सामने आया। उन्होंने कहा कि वह अपना अधिकांश समय विद्या अध्ययन में देती थी और सफलता पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की।ज्ञातव्य हो की चार्टर्ड अकाउंटेंसी भारत में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में से एक है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget