गांव में तेंदुआ ने किया बकरी का शिकार, एक माह में कई पालतू मवेशियों को बनाया शिकार, ग्रामीण दहशत में

गांव में तेंदुआ ने किया बकरी का शिकार, एक माह में कई पालतू मवेशियों को बनाया शिकार, ग्रामीण दहशत में


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर के नजदीक बरबसपुर गांव से लगे जंगल में विगत एक माह से हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ निरंतर विचरण कर रहा है जो एक माह के मध्य अनेकों पालतू मवेशियों को अपना शिकार बन चुका है शिकार किए गए कई बकरा-बकरियों का शव पशु मालिकों को प्राप्त न होने से वन विभाग द्वारा पशुहानि प्रकरण नहीं बना सके जबकि 30 दिसंबर को एक चार वर्ष के नाटा को जो अन्य मवेशियों के साथ चर रहा था को अचानक हमला कर घसीट कर जंगल के अंदर ले जाकर एक पेड़ में टांग दिया था। वही 09 जनवरी की शाम बरबसपुर गांव के वार्ड नंबर 02 निवासी राममिलन पिता स्व. छोटेलाल महरा जो अपने 15-20 मवेशियों जिसमे गाय-बैल के साथ बकरा-बकरी पड़ोसी दउआ राठौर के साथ फुटहाबांध के पास जगतसिंह के बगार भूमि में चरा रहे थे तभी अचानक लेन्टाना की झाड़ियो में घात लगाए बैठे तेंदुआ ने राममिलन के एक एक वर्ष उम्र की बकरी को पकडकर -झपटकर गर्दन में काट दिया हल्ला करने पर तेंदुआ बकरी को तड़पता छोड़ जंगल की अंदर चला गया घायल बकरी को पशुमालिक उपचार करने के लिए घर लाता तभी रास्ते में बकरी की मौत हो जाने पर देर शाम वन विभाग के वनरक्षक एवं पशु चिकित्सक को अवगत कराये जाने पर पंचनामा एवं पी,एम,की कार्रवाही की गई तेंदुआ आज भी बरबसपुर गांव से लगे जंगल में विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति निर्मित है यह तेंदुआ ग्रामीण चरवाहों को दौडाने एवं डराने का प्रयास भी करता है,ग्रामीण जन अपने पालतू मवेशियों को जंगल के किनारे ले जाकर चरा भी नहीं पा रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget