पवित्र नगरी में चार पहिया गाड़ी वाले घुमाने के नाम पर मचा रखा है खुलेआम लूट 

*नगर परिषद की बैठक में चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय - सीएमओ*


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक एक धार्मिक और पर्यटक नगरी है । साल भर में यहां लगभग पच्चीस से तीस लाख लोगो का आवागमन होता है , जिसमे पर्यटक , श्रद्धालु , परिक्रमा वासी आदि सम्मिलित होते है । वर्ष में अनेक धार्मिक त्यौहार आते है जिसमे अचानक ही अमरकंटक में भीढ़ बढ़ जाती है । अमरकंटक का मुख्य मेला महाशिवरात्रि है जो पांच दिवसीय लगता है इस मेले में भी लाखो लोग पहुंचते है । वर्ष में अनेक त्योहार दशहरा , दिवाली , क्रिसमस , स्कूली छुट्टियां , नयासाल , मकर संक्रांति , नर्मदा जयंती , पूर्णिमा , अमावस्या , नवरात्रि आदि प्रमुख पर्वों पर अच्छी खासी लोगो की भीड़ पहुंचती है । इसी तरह मां नर्मदा जी में स्नान करने , दर्शन करने तथा नर्मदा परिक्रमा करने वाले  यहां पहुंचते है । वह सब धर्मशाला , रैन बसेरा , आश्रम , होटल आदि अपने हिसाब से विश्राम करते या रुकते है । 

इस समय भारी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासी , परिक्रमा करते हुए अमरकंटक पहुंचते और सब चाहते है की यंहा के स्थलों का भ्रमण कर ही लिया जाय । जब टूरिस्ट लोकल चार पहिया वाहन बुलाकर अमरकंटक भ्रमण करने की बात करता है तो ड्राइवर या गाइड 1200 या 1000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से उनको रेट भाव बतलाता है । जो जितने में फस गया , चांदी ही चांदी है । कम लेने की बात चार पहिया वाहन वाले नही करते । अगर किसी अन्य चार पहिया वाहन वाले कम पैसे लेकर घुमाने की बात करता है तो उस पर अन्य लोग तीखी टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर देते है । कई बार चार पहिया वाहनों का रेट के लेने देन के कारण भारी विवाद भी सामने आया । अमरकंटक में जो गाइड के नाम पर टूरिस्टों को भ्रमण कराते है वो चार पहिया वाहन वालों से भारी सेटिंग रहती है और लोकल कुछ गाइड ही यात्रियों , परिक्रमा वासियों को गुमराह कर भारी भरकम राशि ऐठने का कार्य करते है । जब भी किसी विश्राम , होटल स्थल पर कोई यात्री बस , परिक्रमा वाली बस , चरोधाम वाली बस पहुंचती है तब छोटे चार पहिया वाहन वाले पूरी रोड कब्जा कर एकाधिकार की बात करते है , बाहर से आए टूरिस्ट वाहन जनो को यह भी कह देते है की हम लोकल है जाओ जन्हा जो बोलना हो बोल दो । इसी समय चार पहिया के ड्राइवर और लोकल भ्रमण करने वाले जो गाइड कहलवाते है  उनकी अपनी अपनी सेटिंग शुरू हो जाती है और जितना ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को गुमराह कर अमरकंटक स्थलों का भ्रमण के नाम पर मनमानी पैसा वसूल लेना इनका धंधा बन गया है ।यात्रियों को कुछ खास प्वाइंट , स्थलों का भ्रमण कराकर टूरिस्टजनों की जेब खाली कर लेते है । टूरिस्ट कितनी भी विनती करे की आप लोग पैसा ज्यादा ले रहे हो तो सीधा जवाब , घूमना हो तो चलो अन्यथा पैदल जाओ । घूमाने के नाम पर कभी कभी चार पहिया वाहन और तीन पहिया ऑटो वालो का भी लंबा विवाद खड़ा हो जाता है , टूरिस्टो से पैसों के मोलभाव के कारण । महाराष्ट्र के पुणे से आए 80- 85 बस परिक्रमा वासी गुरुद्वारा में विश्राम हेतु रुके । उन्ही के साथी मंदा सिंधे और उषा मगर ने बताया की अमरकंटक घुमाने के लिए बारह सौ बोले फिर काफी बात के बाद फिर एक सवारी से हजार रुपए में गाड़ी वालों ने तय कर लिया है  । एक गाड़ी पर दस व्यक्तियों को बिठाया था सब से एक एक हजार सबने दिया । इन्ही के साथ पूना से आए आकाश ने भी कहा की हजार रुपए प्रति व्यक्ति देकर भ्रमण करा और कल तट परिवर्तन होगा । पूना से आए संपत कंदन भी हजार रुपए प्रति व्यक्ति देकर अमरकंटक में चार पहिया वाहन से स्थलों का भ्रमण किया , लेकिन यहां गाड़ी वाले बहुत पैसा लेते है ।

*इनका कहना है*

यह नर्मदा क्षेत्र के लिए बड़ी शर्म की बात है जो टूरिस्ट लोगो से भ्रमण के लिए मनमानी पैसा वसूला जाता है । नगर परिषद और शासन सोया हुआ है और जब लोकल गाइड ट्यूरिस्टो को मंदिर लाते है तो यात्रियों को मना कर देते है की मंदिरों में कोई भी दान , पैसा नही चढ़ाएगा।

*उत्तम द्विवेदी मुख्य पुजारी माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक*

इस बात की जानकारी लंबे समय से चर्चा बनी हुई है । इस बात को परिषद बैठक में बात रख चर्चा कर ठोस कदम उठाया जाएगा । 

*चैन सिंह सीएमओ नगर परिषद अमरकंटक*

वाहनों की अवश्य रूप से जांच कराई जाएगी।

*कलीराम परते थाना प्रभारी अमरकंटक*

यह शर्म की बात है की एक व्यक्ति से हजार बारह सौ लेकर गाड़ी वाले स्थलों का भ्रमण कराते है । इस बात पर ठोस कार्यवाही होनी ही चाहिए।

*पूर्व पार्षद श्याम लाल सेन अमरकंटक*

पंचायत में सरकारी रुपयों से ढोलक, डफली व  रेत सप्लाई के नाम पर फर्जी बिलों का हुआ भुगतान


अनुपपुर/जैतहरी

पंचायत राज अधिनियम जनता की सुविधाओं मद्देनजर रख कर बनाया गया था और इसके पीछे का उद्देश्य था कि ग्रामीण अंचलों को हर वो सुविधा मुहैया हो सके जो आम आदमी के जीवन में रोजमर्रा की समस्याओं का हल बन सके, पर भ्रष्टाचार पंचायत की सबसे बड़ी समस्या है सेंदुरी पंचायत कि सचिव रश्मि मिश्रा ने सरकारी पैसे से बड़ी ढोलक, मझिरा, डफली के साथ साथ रामचरित मानस खरीदी इसकी उपयोगिता पंचायत में क्या है समझ के परे है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार ने बाकायदा इस बिल का भुगतान कर दिया दुर्भाग्य जनक है।

रेत सप्लाई के नाम पर फर्जी भुगतान

सेदुरी सचिव रश्मि मिश्रा ने रेत खरीदी के नाम पर छूल्हा स्टेशन के समाने चाय की दूकान चलाने वाले तीरथ प्रसाद राठौर को फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान कर दिया गया और बिल में जो राशि का भुगतान किया गया वो अपने आप में ये साबित करता है कि यह फर्जी बिल है चुकीं भुगतान प्राप्त करता ने आठ ट्रिप रेत का तीन हजार रूपये की दर से 24000 हजार का बिल दिया उस बिल में पंचायत ने उन्नीस हजार रूपये कि राशि का भुगतान किया अब आप सोचिए कि अगर ये बिल सही होता और रेत एक नंबर कि होती तो बाकायदा रॉयल्टी कटी होती और जब कोईरॉयल्टी से रेत लाता तो भला उसके बिल में पांच हजार रूपये कि राशि की कटौती बताती है की न तो ये रेत गिराई गई और न ही इस रेत का उपयोग पंचायत के किसी कार्य में किया गया बहरहाल इस पूरे मामले में हमने भुगतान प्राप्त कर्ता से बात कि तो उनका कहना था कि रेत की रॉयल्टी पंचायत के पास होगी सेदुरी पंचायत में ऐसे कई भुगतान है जो फर्जी बिलों के माध्यम से किए गाए पर जिम्मेदार है की इस ओर देखना भी लाजमी नहीं समझते।

इस पूरे मामले में  हमने पंचायत सचिव रश्मि मिश्रा  से बात की तो उनका कहना था रॉयल्टी भुगतान प्राप्त करता के पास होगी  और  भुगतान प्राप्त  करता ने  साफ कहा की  आप रियलिटी की जानकारी  पंचायत आए प्राप्त करे तो वही रामचरित मानस एवं अन्य सामग्री के बारे में उन्होंने कहा कि यह दूसरे मद का पैसा आया था दोनो को एडजेस्ट किया है तो क्या पंचायत सचिव सारे नियम कानून को दरकिनार कर अपने हिसाब से पंचायती राज चलाएंगे अपने आप में सवालिया निशान खड़े करता है।

अदम्य युवा सेवा समिति शहडोल के तत्वाधान मे आयोजित की गई राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़


शहड़ोल

स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य युवा सेवा समिति शहडोल व अदम्य खेल अकादमी शहडोल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी राज्यस्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ का चयन प्रक्रिया दौड़ का आयोजन स्थानीय  रेल्वे ग्राउंड मे किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 256 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सभी प्रतिभागियों के आवेदन फॉर्म भरे गए।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उपस्थित प्रतिभागियों को "चयन दौड़,रिले वाइज" में सम्मिलित कर चयनित किया गया। जिसमें बेहतर 26 खिलाड़ियों को जगह मिली। कार्यक्रम को पारदर्शिता प्रदान करने के लिए श्रेष्ठ एवं अनुभवी कोच एवं जिला खेल प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर चयन दौड़ को निष्पक्ष रूप से सफल बनाया।सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई थी।

*राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होगी मुख्य दौड़*

चयन दौड़ मे चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 12 जनवरी 2024 को शहडोल के स्थानीय महात्मा गांधी खेल मैदान में "स्वामी विवेकानंद जयंती,राष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले "सूर्य नमस्कार कार्यक्रम" में तथा "राज्‍यस्‍तरीय युवा गणतंत्र दौड़" के "मुख्य चरण" में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष या उससे कम आयु के धावकों के लिए पंजियन नि:शुल्‍क रखी गई थी।

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित*

मुख्य दौड़ के कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ तीन धावकों को चयन "चयन दौड़" के भाँति ही किया जायेगा| "मुख्य दौड़" के विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26.01.2024 को शहडोल जिले में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरुस्कृत किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरुप नकद राशि, ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा|

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अदम्य युवा सेवा समिति के संरक्षक महोदय ए. के. मोहंती , समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, सहजेंद्र चतुर्वेदी शिक्षक, एन ई आई रेलवे शहडोल के सचिव पी.एस. राव,संस्था के कार्यक्रम प्रभारी एम.रामा राव, रहीस खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजेश निर्मलकर, मोहम्मद हयाद,स्वास्थ्य विभाग से नीरज बर्मन, विष्णु जी,अनिल सिंह उपस्थित थे।
वहीं आयोजक मंडल मे अदम्य युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सचिव दुर्गेश गुप्ता,  उपाध्यक्ष विकास गुप्ता,पर्यावरण ग्राम विकाश समिति से शम्भूदयाल सिंह  अदम्य खेल अकादमी शहडोल के अध्यक्ष भीमसेन यादव,उपाध्यक्ष जसराम साहू,सचिव दिनेश साहू, मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र रैदास, पंजीयन प्रभारी अमन साहू, सुधीर पटेल,सोनू पटेल,इश्वरदिन सिंह, रेणु केवट, विशाल केवट, मुकेश राठौर, दुर्गेश तिवारी,राजू बैगा, सागर साहू, पवन यादव सहित सभी सदस्य,खिलाड़ी व  आमजन उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget