विधायक की जीत का माता से मांगी मन्नत हुई पूरी, पैदल युवाओं का जत्था मैहर हुआ रवाना


अनूपपुर

कहते है माता के दरबार में सच्चे मन से  मांगी गई कामना जरूर पूरी होती है ऐसी ही मनोकामना बिजुरी के युवाओं ने विधायक के लिए मांगी थी जो की माता ने पूरा ही नही किया बल्कि इतना दिया की झोली छोटी पड़ गई पहले विधायक चुने गए और अब मंत्री बनाए गए जिसके बारे में जानकारी देते हुए संतोष जायसवाल ने बताया कि अनुपूर जिले के कोतमा विधान सभा के बिजुरी निवासी भाजपा प्रत्यासी दिलीप जायसवाल की जीत के लिए हम युवाओं ने कामना की थी जो माता ने पूर्ण करते हुए दिलीप जायसवाल को भारी मतों से जीत दिलाई इतना ही नहीं मध्यप्रदेश शासन ने दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री (कुटीर और ग्रामीण उद्योग) बनाया गया जिसके बाद बिजुरी राजनगर के नगर परिषद बंनगवा से युवाओं का जत्था मैहर शारदा माता के दर्शन हेतु आज 05 जनवरी को रवाना हुआ जो कि पैदल यात्रा करते हुए 320 किमी का सफर तह कर मैहर पहुचेंगे जो कि मुख्य मार्ग से राजनगर, कोतमा, अनूपपुर, शहडोल, सोहागपुर, मानपुर, बरही के रास्ते मैहर पहुचेंगे इस पद यात्रा में समाजसेवी संतोष जायसवाल भीम, नारायण साहू, ब्रजभूषण त्रिपाठी, कुश बिंद, केदार रौतिया, सचिन द्विवेदी, अमन केवट शामिल हुए।

केसीसी लोन के नाम पर महिला के साथ की धोखाधड़ी, निकाल लिए रुपए एसपी से हुई शिकायत


अनूपपुर

जामवती पिता मुंशी सिंह, धनौरिहाटोला, मैनटोला, थाना बिजुरी, तहसील कोतमा, जिला-अनूपपुर की निवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर उसके नाम से लिये गये के.सी.सी. लोन का पैसा राजकुमार पटेल निवासी ग्राम भुईला के द्वारा छलपूर्वक हड़प लिये जाने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई हैं। आवेदन में महिला ने लेख किया है कि उसको रुपयों की आवश्यकता थी, जिसके कारण उसके द्वारा द्वारा राजकुमार पटेल निवासी ग्राम भुईला, थाना बिजुरी जिला-अनूपपुर जो बैंक से लोन ऋण दिलाने का कार्य करता हैं उससे संपर्क किया गया। राजकुमार पटेल द्वारा मुझ महिला को लोन/ऋण दिलाये जाने के नाम से पूरा चेकबुक और 6-7 निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिया गया। इसके कुछ दिन बाद राजकुमार पटेल द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सकोला में शाखा प्रबंधक अजय खलको के साथ मिली भगत कर जामवती के नाम से 2,95,000/- रूपये का के.सी.सी. लोन पास कराया गया एवं दिनाँक 25 अगस्त 2023 को चेक क्र. 500037 के माध्यम से 2,00,000/- एवं दिनाँक 15 सितंबर 2023 को चेक क्र. 500038 के माध्यम से 90,000/- निकाल लिये गये, जिसमें में राजकुमार द्वारा बैंक से बाहर निकलकर महिला को 1,90,000/- रूपये दे दिया गया और बाकी राशि बाद में देने के लिये कहा गया। उक्त दिनाँक से आज दिनाँक तक 07 महीने बीत चुके हैं, किन्तु राजकुमार द्वारा मुझे कोई राशि नहीं दिया गया है, मांगे जाने पर आज-कल करके टाल-मटोल करता रहता है तया राजकुमार द्वारा बैंक प्रबंधक अजय खलको से सांठ-गांठ व मिली भगत कर मेरे खाते में होल्ड लगवा दिया है। मेरे द्वारा होल्ड हटाये जाने की याचना पर प्रबंधक द्वारा यह कहा जाता है कि जब राजकुमार बोलेंगे, तब आपके खाते से होल्ड हटाया जाएगा। पीड़िता गरीब आदिवासी महिला हूँ, जिसका फायदा लेकर राजकुमार पटेल द्वारा महिला के साथ छल किया गया है तथा के.सी.सी. ऋण की राशि हड़प ली गई है। महिला के नाम से जारी के.सी.सी. ऋण का पैसा राजकुमार पटेल से दिलाये जाने की व आरोपीगणों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए मिली सीधी ट्रेन                

अनूपपुर


बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के अंतर्गत एकमात्र साप्ताहिक ट्रेन 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अयोध्या रामलला दर्शन के लिए थी।इसके अलावा अयोध्या जाने के लिए प्रयागराज से अन्य ट्रेन से जाने की सुविधा थी। जिसको देखते हुए नगर के जागरूक नागरिक एवं पत्रकार अरविंद बियानी ने 31 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री,रेल मंत्री,रेल मंत्रालय,बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक,बिलासपुर रेल प्रबंधक से ट्वीट के जरिए एवं अनेकों समाचार पत्रों में समाचार के जरिए मांग की थी की दुर्ग से नौतनवा चल रही ट्रेन को नियमित किया जाए या फिर कोई नई ट्रेन चलाई जाए,जिससे रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या तक पहुंचा जा सके।

जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री,रेल मंत्री ने विशाखापट्टनम से गोरखपुर वाया अयोध्या सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने का फैसला लिया।जिनकी समय-सारणी घोषित कर दी गई।ट्रेन कब से चलेगी इसकी घोषणा भी शीघ्र हो जाएगी।उत्तर रेलवे ने यह ट्रेन चलाने का फैसला किया।बताया गया कि ट्रेन नंबर 02803/02804 विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम के मध्य ट्रेन का संचालन किया जाएगा।ट्रेन विशाखापट्टनम से सप्ताह में 2 दिन रविवार एवं बुधवार को चलेगी एवं गोरखपुर से भी सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर- 02803 विशाखापट्टनम-गोरखपुर यह ट्रेन विशाखापट्टनम से रात्रि 22.20 पर चलकर दूसरे दिन बिलासपुर 14.40-14.55,अनूपपुर 17.38-17.40, शहडोल 18.28-18.30,उमरिया 19.42-19.44,कटनी 22.00-2205,प्रयागराज 06.10'06.40 होते हुए अयोध्या सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी वहां से 11.00 बजे प्रस्थान कर 15.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02804 गोरखपुर-विशाखापट्टनम वही यह ट्रेन गोरखपुर से रात्रि 15.35 पर प्रस्थान कर अयोध्या 19.35-19.55,प्रयागराज 23.35-00.05,कटनी 07.20-07.25,उमरिया 08.36-08.38,शहडोल 09.46- 09.48,अनूपपुर 11.00-11.02, बिलासपुर 14.50- 15.05 प्रस्थान कर विशाखापट्टनम 09.15 पर पहुंचेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget